नई दिल्ली। आतंकियों के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई लगातार जारी है। आतंकियों के खिलाफ एनआईए कहर बनकर टूट रही है। इसके अलावा उन लोगों भी अब शामत आ चुकी है, जो कि आतंकियों पर अपनी मेहरबानी बरसाते हैं। जांच एजेंसियों की कार्रवाई अब ऐसे लोगों के खिलाफ तेज हो चुकी है। बता दें कि आज इसी कड़ी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 60 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। इस मामले में आमतौर पर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो कि आतंकियों की मदद करते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कई नामी गिरामी वकीलों के यहां भी एनआईए की कार्रवाई जारी है।
National Investigation Agency (NIA) carried out searches at more than 60 locations in Andhra Pradesh and Telangana in Left Wing Extremism (LWE) case. pic.twitter.com/PBHYcHwV4x
— ANI (@ANI) October 2, 2023
मिली जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के कई जिलों में यह छापेमारी जारी है। उन्हीं इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई जारी है, जहां नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका व्यक्त की जा रही है। इससे पहले 19 सितंबर को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। जिसमें कई विस्फोटक सामाग्री बरामद हुए थे।
सनद रहे कि इससे पहले जून माह में भी कोठागुडेम में भी एनआईए ने छापेमारी की कार्रवाई की थी। उस दौरान कई आपत्तिजनक सामाग्री बरामद हुए थे। उस दौरान 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इससे पहले जम्मू में भी एनआईए ने छापेमारी की कार्रवाई की थी। उस दौरान कई डिजिटल उपकरण भी बरामद हुए थे। बहरहाल, उक्त मामले में एनआईए क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।