newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 14 जगह NIA की रेड, एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमले की साजिश हो सकता है बड़ा खुलासा

Jammu and Kashmir: सूत्रों के मुताबिक 27 जून को जम्मू के नरवाल से पुलिस ने आईईडी के साथ दो लोगों को पकड़ा था। इसी तारीख को ड्रोन के जरिए जम्मू के एयरफोर्स बेस पर दो बम गिराए गए थे। इन दोनों मामलों की जांच एनआईए को दी गई थी।

जम्मू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर में 14 जगह छापेमारी शुरू की। इन छापों से बीते दिनों जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन के जरिए बम गिराए जाने की साजिश के तार की पहचान में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीमों ने शोपियां, अनंतनाग, बनिहाल और सुंजवान में छापे मारे। इनमें से शोपियां और अनंतनाग को पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है। सूत्रों के मुताबिक 27 जून को जम्मू के नरवाल से पुलिस ने आईईडी के साथ दो लोगों को पकड़ा था। इसी तारीख को ड्रोन के जरिए जम्मू के एयरफोर्स बेस पर दो बम गिराए गए थे। इन दोनों मामलों की जांच एनआईए को दी गई थी।

जम्मू में आईईडी के साथ धरे गए आतंकवादी में से एक का नाम नदीम है। उससे पूछताछ के बाद उसके साथी अयूब राठर और तालिब-उर-रहमान को भी पकड़ा गया था। ये सभी शोपियां और बनिहाल के रहने वाले हैं। एनआईए ने तीनों से गहरी पूछताछ की थी। जिसके बाद आज छापेमारी की गई है।

Bharat Drone

एनआईए के सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी जम्मू के धार्मिक स्थलों मे धमाका करना चाहते थे। हाल ही में 25 जुलाई को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में भी आईईडी बरामद किया था। इससे पहले कई बार सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए सड़क किनारे लगाए गए आईईडी को खोजी कुत्तों की मदद से नाकाम करने में जवान सफल रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार नई-नई चालें चल रहा है। इसी कड़ी में अब एलओसी पार से ड्रोन भी भेजे जा रहे हैं। इनसे खुफियागीरी तो हो ही रही है, आईईडी और हथियार भी पाकिस्तान सप्लाई कर रहा है। एलओसी पर सेना की चौकस निगाहों की वजह से पाकिस्तान से आतंकी और हथियार की सप्लाई पर काफी लगाम लगा है। इससे घाटी के आतंकी और पाकिस्तान में बैठे उनके आका परेशान हैं।