newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA Raids: टेरर फंडिंग केस में एनआईए का बड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर से तमिलनाडु तक तमाम जगह मारे छापे

एनआईए की टेरर फंडिंग एफआईआर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के आतंकी संगठनों को कुछ लोग धन देकर मदद करते हैं। एनआईए ने यही आरोप प्रतिबंधित इस्लामी कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर भी लगाया है। देशभर में पीएफआई के 100 से ज्यादा लोगों को अब तक एनआईए गिरफ्तार कर चुकी है।

नई दिल्ली। टेरर फंडिंग करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में कई जगह छापे मारे हैं। सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में एनआईए ने आज श्रीनगर, कुपवाड़ा, अनंतनाग, राजौरी, पुंछ और शोपियां में छापे मारे हैं। तमिलनाडु में भी टेरर फंडिंग के खिलाफ 10 जगह एनआईए के छापे जारी हैं। अब तक इन छापों में किसी को हिरासत में लेने या गिरफ्तारी की खबर नहीं आई है। एनआईए ने इससे पहले 25 अप्रैल को यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में 17 जगह छापे मारे थे। एजेंसी ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटों के मकान और जमीन भी जब्त कर लिए थे।

nia

एनआईए ने 2 मई को भी जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों में 12 ठिकानों पर टेरर फंडिंग मामले में छापेमारी की थी। मध्य, दक्षिण कश्मीर और पीर पंजाल इलाके में तमाम जगह ये छापे पड़े थे। आतंकी गतिविधियों के खिलाफ एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में ये छापेमारी की थी। वहीं, आज एक बार फिर छापेमारी कर देशविरोधी ताकतों की रीढ़ तोड़ने का काम एनआईए कर रही है। एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में काफी पहले एफआईआर दर्ज की थी। उसी एफआईआर की बिनाह पर उसने अब तक कई जगह छापेमारी की है।

popular front of india pfi

एनआईए की टेरर फंडिंग एफआईआर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के आतंकी संगठनों को कुछ लोग धन देकर मदद करते हैं। एनआईए ने यही आरोप प्रतिबंधित इस्लामी कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर भी लगाया है। देशभर में पीएफआई के 100 से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को अब तक एनआईए गिरफ्तार कर चुकी है। पीएफआई के बारे में बिहार पुलिस ने पिछले साल खुलासा किया था कि ये संगठन 2047 तक भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने के लिए काम कर रहा था। जिसके बाद एनआईए के ताबड़तोड़ छापे पड़े और फिर केंद्र सरकार ने पीएफआई को बैन कर दिया था।