नई दिल्ली। कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस की कस्टडी में हत्या के बाद सभी इंटेलिजेंस और जांच एजेंसियां है अलर्ट पर हैं। इस बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि अतीक अहमद और जिगाना पिस्टल से जुड़े सवालों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पूछताछ के बाद 7 दिन के लिए अपनी रिमांड में लिया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने NIA को इसके लिए इजाजत दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मौजूदा समय में इस समय पंजाब की बठिंडा जेल में कैद है। जानकारी तो ये भी सामने आ रही है कि कोर्ट ने NIA को निर्देश दिए हैं कि जैसे ही पूछताछ खत्म हो इसके सबूत कोर्ट के सामने पेश किए जाए।
#WATCH | Gangster Lawrence Bishnoi brought to Delhi’s Patiala House Court. pic.twitter.com/2KYrJuxU9T
— ANI (@ANI) April 18, 2023
आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद हत्याकांड केस में अब विदेशी कनेक्शन भी सामने आने लगा है। इस बात को लेकर पहले भी चर्चाएं थीं कि अतीक के कनेक्शन अंडरवर्ल्ड तक हैं, वो वहीं से अवैध तरीकों से हथियार मंगाता था। इसके आलावा ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से पंजाब बॉर्डर पर भी हथियारों के गिरवाए जाने में भी अतीक का हाथ बताया गया है। क्योंकि अब इस पुरे केस में आतंक का एंगल निकल कर सामने आ रहा है तो इसी को देखते हुए केंद्रीय एजेंसियां भी इसकी जांच में जुटी हुई हैं। आज जब अतीक अहमद हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई की कोर्ट में पेशी हुई तो उससे सवाल किया गया कि क्या उसने अतीक की हत्या में इस्तेमाल पिस्टल सप्लाई की थी, इसके जवाब में गैंगस्टर लॉरेंस ने चुप्पी साधे रखी।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि अतीक अहमद और उसके भाई के पूरे हत्याकांड में पश्चिम उत्तर प्रदेश का कनेक्शन भी निकलकर सामने आ रहा है। ऐसी भी चर्चा है कि अतीक की हत्या में इस्तेमाल हथियार मेरठ से ले गए थे। सनी ने हथियारों की सप्लाई की थी। लेकिन इस बात का अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है कि शुरुआत में ये हथियार कहां से लाए गए। हथियार विदेशी हैं, इसलिए ये तो साफ़ है कि इनको किसी तरह तस्करी करके ही भारत में लाया गया होगा।