newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: PFI के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, इन ठिकानों पर की छापेमारी, बरामद की ये आपत्तिजनक सामग्री

Rajasthan: जांच एजेंसी ने पहली बार 2022 में 22 सितंबर को पीएफआई के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद इसके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसके बाद देशभर में भूचाल आ चुका है।  जांच एजेंसी के इस कदम को आतंकियों पर सीधा प्रहार बताया गया था।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर से पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस बार जांच एजेंसी की जद में राजस्थान आया है। प्रदेश में स्थित पीएफआई के ठिकानों पर जांच एजेंसी ने छापेमारी की है, जहां से कई आपत्तिजनक उपकरण बरामद किए गए हैं। बता दें कि जांच एजेंसी को छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन दस्तावेजों के आतंकी संबंध भी बताए जा रहे हैं। जांच एजेंसी ने बूंदी, सवाई माधोपुर और राजधानी जयपुर के ठिकानों पर छापेमारी की है। इसके साथ ही एजेंसी ने व्यावसायिक और आवासीय परिसर के ठिकानों का भी जायजा लिया है और संदिग्ध गतिविधियों को अपनी जांच रिपोर्ट में शामिल किया है।

आपको बता दें कि जांच एजेंसी ने पहली बार 2022 में 22 सितंबर को पीएफआई के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसके बाद देशभर में भूचाल आ गया था। जांच एजेंसी के इस कदम को आतंकियों पर सीधा प्रहार बताया गया था, चूंकि पूर्व में पीएफआई के आतंकी गतिविधियों से लिंक सामने आ चुके हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए जांच एजेंसी ने यह कदम उठाया है।

popular front of india pfi

जांच एजेंसी ने पीएफआई के सादिक सराह और कोटा के मोहम्मद आसिफ के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनके यहां से भी कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिसे जांच एजेंसी  ने अपनी जांच रिपोर्ट में शामिल कर लिया है। इन दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि गत माह जांच एजेंसी ने पीएफआई से जुड़े कई धार्मिक संगठनों के यहां भी छापेमारी की थी। जिसमें कई आपत्तिजनक तथ्य प्रकाश में आए थे।