newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Budget Will Be Presented On July 23rd : निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को पेश करेंगी बजट, देश की पहली वित्त मंत्री जिनके नाम होगा ये खास रिकॉर्ड

Budget Will Be Presented On July 23rd : इस बार का बजट सत्र 22 जुलाई 2024 से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। निर्मला सीतारमण लगातार सातवां बजट पेश करने जा रही हैं। इससे पहले किसी भी वित्त मंत्री ने लगातार इतनी बार बजट पेश नहीं किया है। सीतारमण ने फरवरी में लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया था।

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया था। अब निर्मला सीतारमण लगातार सातवां बजट पेश करने जा रही हैं और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा क्योंकि इससे पहले किसी भी वित्त मंत्री ने लगातार इतनी बार बजट पेश नहीं किया है। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी देते हुए बताया कि इस बार का बजट सत्र 22 जुलाई 2024 से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा।

आगामी बजट में नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देते हुए टैक्स संबंधी कई खास ऐलान होने की संभावना है। माना जा रहा है कि नए इनकम टैक्स रिजीम को और अधिक लुभावना बनाया जा सकता है। ई इनकम टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपए से बढ़ाया जा सकता है। इससे नौकरीपेशा वर्ग को राहत मिलेगी। वहीं इसके अलावा ये खबरें भी आ रही हैं कि नई इनकम टैक्स रिजीम में छूट की सीमा को 5 लाख किया जा सकता है। इससे 7.5 लाख से 50 लाख तक के इनकम टैक्स दायरे में आने वालों को 10 हजार रुपए से ज्यादा का फायदा होगा।

budget

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद में अपने संबोधन में कहा था कि इस बार के सरकार के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कदम देखने को मिलेंगे। उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में सुधार संबंधी बात भी कही थी। माना जा रहा है कि वित्त मंत्री आगामी आम बजट में समाज के निर्बल वर्ग के लोगों, किसानों, महिलाओं तथा युवाओं आदि को भी आकर्षक योजनाओं की सौगात दे सकती हैं। देश को तीसरी सबसे अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में गति देने वाले फैसले भी मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में देखने को मिल सकते हैं।