newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NITI Aayog CEO Told Whole Story On Mamata Banerjee’s Allegations : हमने ममता बनर्जी को समय से पहले बोलने का मौका दिया और…नीति आयोग के सीईओ ने बताई पूरी बात

NITI Aayog CEO Told Whole Story On Mamata Banerjee’s Allegations : नीति आयोग के सीईओ सुब्रमण्यम ने कहा कि हर सीएम को 7 मिनट का समय दिया गया था। ममता बनर्जी ने अपनी बात रखी और जब उनका समय समाप्त हो गया तो उन्होंने कहा कि देखिए मैं और कुछ समय बोलना चाहती थी लेकिन मैं अब और नहीं बोलूंगी, और कुछ नहीं हुआ। हम सबने सुना। उन्होंने अपनी बातें रखीं और हमने सम्मानपूर्वक उनकी बातें सुनीं तथा नोट कीं।

नई दिल्ली। नीति आयोग की बैठक में अपनी बात रखने के लिए कम समय दिए जाने और माइक बंद करने के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों पर अब नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने नकारते हुए पूरी बात विस्तार से बताई। नीति आयोग के सीईओ सुब्रमण्यम ने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बैठक में उपस्थित रहने के दौरान दोपहर के भोजन से पहले अपनी बात रखने का अनुरोध किया था। आम तौर पर हम वर्णानुक्रम में ही सबको अपनी बात रखने का मौका देते हैं। हमने इसका समयोजन करते हुए उनको पहले बोलने का मौका दिया। गुजरात के मुख्यमंत्री के बोलने से ठीक पहले रक्षा मंत्री ने ममता बनर्जी का नाम लिया तो उन्होंने अपनी बात रखी।

सीईओ ने बताया कि हर सीएम को अपनी बात रखने के लिए सात मिनट का समय दिया गया था। स्क्रीन के ऊपर एक घड़ी होती है जो आपको शेष समय बताती है। तो यह सात से छह, पाँच, चार और तीन तक जाती है। उसके अंत में यह शून्य दिखाता है और कुछ नहीं। यहां तक कि समय समाप्ति के बाद बेल भी नहीं बजाई गई। इसके अलावा और कुछ नहीं हुआ। इसके बाद ममता बनर्जी ने कहा कि देखिए मैं और कुछ समय बोलना चाहती थी लेकिन मैं अब और नहीं बोलूंगी, और कुछ नहीं हुआ। हम सबने सुना। उन्होंने अपनी बातें रखीं और हमने सम्मानपूर्वक उनकी बातें सुनीं तथा नोट कीं। अब ऐसे में ममता का यह आरोप कि उनको कम समय दिया गया सरासर गलत है।

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ममता बनर्जी के आरोपों को नकारते हुए स्पष्टीकरण दिया था और बैठक के दौरान घटी पूरी बात बताई थी। नीति आयोग के सीईओ ने बैठक में न उपस्थित रहने वाले मुख्यमंत्रियों के बारे में बात करते हुए कहा कि बैठक से ठीक पहले अंतिम क्षणों में बहुत सारे लोग बाहर हुए। जिन लोगों ने बैठक में भाग नहीं लिया, उनके लिए मैं हमेशा कहता हूं कि यह उनका नुकसान है।