newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Road: नितिन गडकरी ने कर दिखाया कमाल, इस मामले में चीन को पछाड़ भारत को पहुंचाया आगे

Indian Road: ये आंकड़ा देश के सड़क नेटवर्क का है। मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों पर आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारत अब सड़क नेटवर्क के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

नई दिल्ली। नितिन गडकरी केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री हैं। अपने इस पद पर रहकर वो लगातार भारत की सड़कों का विस्तार और सुधार कर रहे हैं। नितिन गडकरी के इन्हीं सफल प्रयासों की वजह से आज लोगों का आना-जाना आसान हो रहा है। अब पिछले 9 साल का ऐसा अहम आंकड़ा सामने आया है जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।

nitin gadkari

बता दें, ये आंकड़ा देश के सड़क नेटवर्क का है। मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों पर आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारत अब सड़क नेटवर्क के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पिछले 9 साल के इस अहम आंकड़े में ये बताया गया है कि वर्तमान समय में देश का सड़क नेटवर्क करीब 1,45,240 किलोमीटर है। ये पहले वित्त वर्ष 2013-14 महज 91,287 किलोमीटर था। देखा जाए तो इसमें 59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

आंकड़े के मुताबिक, सड़क नेटवर्क में आई 59 प्रतिशत की इस वृद्धि के बाद भारत, चीन से आगे निकल गया है। चीन को पछाड़ने के साथ ही भारत ने सड़क निर्माण के क्षेत्र में सात विश्व रिकॉर्ड भी बनाए हैं। सड़क नेटवर्क के अलावा टोल राजस्व में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। गडकरी ने टोल राजस्व की जानकारी देते हुए कहा कि ये 4,770 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,342 करोड़ रुपये हो चुका है। अब गडकरी ने टोल से मिलने वाले राजस्व को 2030 तक 1.30 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। Indian Road

फास्टैग प्रणाली से समय की बचत

सम्मेलन में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग प्रणाली को लेकर भी जानकारी दी और कहा कि इसके इस्तेमाल से समय की काफी बचत होती है। लोगों को पहले जो टोल पर इंतजार करना पड़ता था वो अब नहीं करना पड़ता। सरकार अब लोगों की सुविधा को और भी बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।