newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nagpur: अधिकारियों को नितिन गडकरी ने लगाई फटकार, बोले- चलते हुए काम को कर देते हैं पंचर…

Nagpur: नितिन गडकरी ने कहा कि मैं कुछ अधिकारियों को ये कहता हूं कि वो VRS ले लें। ये अधिकारी अगर काम में नहीं आएंगे तो भी काम तेजी से होगा। ये लोग 3 महीनों तक फाइल को दबा लेते हैं और चलते हुए काम को भी पंचर कर देते हैं।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। जब भी कोई मुद्दे पर लापरवाही नितिन गडकरी को देखने को मिलती है तो खुलकर अपनी बात को दूसरों के सामने रख देते हैं। अब एक बार फिर नितिन गडकरी का ऐसा ही तल्ख तेवर देखने को मिला है। बीते दिन शनिवार को नागपुर में युवाओं को रोजगार पत्र बांटने के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को लेकर तंज कसा। नितिन गडकरी ने कहा कि मैं कुछ अधिकारियों को ये कहता हूं कि वो VRS ले लें। ये अधिकारी अगर काम में नहीं आएंगे तो भी काम तेजी से होगा। ये लोग 3 महीनों तक फाइल को दबा लेते हैं और चलते हुए काम को भी पंचर कर देते हैं।

अधिकारियों पर कसा तंज

नागपुर में नितिन गडकरी ने युवाओं को कहा कि पॉजिटिविटी, करप्शन फ्री सिस्टम, ट्रांसपेरेंसी, टाइम बाउंड डिसीजन मेकिंग सिस्टम होना चाहिए। आगे नितिन गडकरी ने कहा कि उनके एक अधिकारी ऐसे हैं जो 3 महीने में किसी फाइल का अध्ययन करते हैं। अधिकारी ने आईआईटी से पढ़ाई की है। मैंने उन्हें कहा है कि वो रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर बन जाएं। यहां तुम्हारी जरूरत नहीं है।

युवाओं से कही ये बात

लेट लतीफी करने वाले अधिकारियों पर तंज कसने के साथ ही युवाओं को नितिन गडकरी ने समझाया कि वो नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनें। भले ही आपसे एक बार गलत फैसला हो जाए लेकिन आपका इंटेंशन साफ होना चाहिए। किसी भी फाइल को दबाकर रखने से अच्छा है कि आप काम अच्छे से करें आपको संतुष्टि निश्चित तौर पर मिलेगी।

एक कार्यक्रम में अधिकारियों पर भड़क गए थे नितिन गडकरी

साल 2020 में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गुस्सा देखने को मिला था। यहां एनएचएआई के एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी एक नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने पहुंचे थे। हालांकि बिल्डिंग के निर्माण में हुई देरी से नितिन गडकरी नाराज थे। उन्होंने उन अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की चेतावनी दी थी जिन्होंने काम को पूरा होने में देरी करवाई। साल 2018 में एक कार्यक्रम में तो नितिन गडकरी ने ठेकेदारों को साफ चेतावनी देते हुए ये कह दिया था कि वो अगर किसी ठेकेदार को भ्रष्टाचार करते हुए पाते हैं तो वो उसे सड़क में गिट्टी की जगह बुलडोजर से नीचे दबा देंगे।