नई दिल्ली। झारखंड के सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम के अध्यक्ष हेमंत सोरेन के लिए परेशानी बढ़ाने वाली खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि जेएमएम के 5 विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। मीडिया की खबरों के मुताबिक झारखंड में जेएमएम के विधायकों दशरथ गगराई, चमरा लिंडा, रामदास सोरेन, समीर मोहंती और लोबिन हेमब्रम के बारे में कुछ अता-पता नहीं है। चर्चा जोरों पर है कि हेमंत सोरेन की जेएमएम के ये 5 विधायक बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। इससे पहले खबर ये आई थी कि हेमंत सोरेन की पार्टी के वरिष्ठ आदिवासी नेता चंपाई सोरेन शनिवार रात कोलकाता के पार्क होटल में ठहरे थे और बीजेपी के नेताओं से मुलाकात की थी।
चंपाई सोरेन के बारे में सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि वो दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं। मीडिया के मुताबिक चंपाई सोरेन रविवार सुबह अपने स्टाफ के साथ दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके। हालांकि, इसकी तस्दीक नहीं हुई है। चर्चा इसकी भी है कि चंपाई सोरेन असम भी जा सकते हैं। असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा को बीजेपी ने झारखंड का प्रभार भी दे रखा है। हिमंत ने बीते दिनों चंपाई सोरेन की जमकर तारीफ भी की थी। हालांकि, बीजेपी में जाने के सवाल को चंपाई सोरेन ने पिछले दिनों मुस्कुराकर टाल दिया था। उन्होंने कहा था कि आप देख रहे हैं कि जहां हम थे वहीं हैं।
चंपाई सोरेन को हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों उस वक्त झारखंड के सीएम की कुर्सी सौंपी थी, जब ईडी ने उनको मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। जमानत पर जेल से छूटने के बाद हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन को हटाकर एक बार फिर झारखंड की सीएम कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। तभी से चर्चा थी कि अपने इस अपमान से चंपाई सोरेन खुश नहीं हैं और वो बीजेपी के संपर्क में हैं।