newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajnath Singh’s Warning On Pahalgam Attack : आतंकी ही नहीं, पर्दे के पीछे छिपे उनके आकाओं को भी ढूंढ निकालेंगे, पहलगाम हमला मामले में राजनाथ सिंह की दो टूक चेतावनी

Rajnath Singh’s Warning On Pahalgam Attack : रक्षामंत्री ने कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि पहलगाम की घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वह कदम उठाएगी जो जरूरी और उपयुक्त होगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। देश का हर नागरिक इस कायराना हरकत के खिलाफ एकजुट है। इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बहुत जल्द कड़ी सजा मिलेगी।

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में शामिल आतंकियों और उनके आकाओं को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि पहलगाम की घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वह कदम उठाएगी जो जरूरी और उपयुक्त होगा। रक्षामंत्री बोले, हम केवल उन लोगों तक नहीं पहुंचेंगे जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया है बल्कि हम उन लोगों तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं।

भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह के सम्मान में दिल्ली में वायुसेना सभागार में आयोजित स्मृति व्याख्यान को संबोधित करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। देश का हर नागरिक इस कायराना हरकत के खिलाफ एकजुट है। हम न सिर्फ इसे घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ेंगे, बल्कि पर्दे के पीछे से साजिश रचने वालों को भी पकड़ेंगे। इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को निकट भविष्य में कड़ी सजा मिलेगी। राजनाथ बोले, पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में हमारे देश ने कई निर्दोष नागरिकों को खो दिया। इस बेहद अमानवीय कृत्य ने हम सभी को गहरे दुख और पीड़ा में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि भारत इतनी पुरानी सभ्यता और इतना बड़ा देश है कि इसे किसी भी आतंकवादी गतिविधि से डराया नहीं जा सकता है।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनएसए अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुखों के साथ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर बैठक की। लगभग ढाई घंटे तक चली इस बैठक में सेना प्रमुखों ने आतंकी हमले का जवाब देने के लिए अपनी तैयारी से रक्षामंत्री को अवगत कराया। कुछ देर में पीएम मोदी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक लेने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद मोदी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।