
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने विवादित टिप्पणी कर दी। दरअसल, उन्होंने जिन हिंदी राज्यों में बीजेपी को जीत मिली है, उन्हें गौमूत्र की संज्ञा दे दी। जिस पर अब भारी बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से लेकर अधीर रंजन चौधरी तक ने सेंथिल कुमार के उक्त बयान को लेकर उनसे माफी की मांग की है। हालांकि, वो माफी मांगते है की नहीं। ये तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में छुपा है, लेकिन आपको बता दें कि सेंथिल कुमार के इस बेहुदे बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?
#WATCH | Winter Session of Parliament | DMK MP DNV Senthilkumar S says “…The people of this country should think that the power of this BJP is only winning elections mainly in the heartland states of Hindi, what we generally call the ‘Gaumutra’ states…” pic.twitter.com/i37gx9aXyI
— ANI (@ANI) December 5, 2023
क्या बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम
दरअसल, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, ‘DMK के नेताओं की अगर यही हरकतें रहीं। अगर सनातन धर्म के खिलाफ वो इसी तरह की बकवास करते रहे, तो गौमूत्र वाले राज्यों में ही नहीं, बल्कि सांड वाले राज्यों में भी बीजेपी का परचम लहरा जाएगा। वहीं, जहां तक सवाल है कि संसद में गौमूत्र छिड़कने का, तो संसद वैसे ही मंदिर है और पंचगव्य मंदिर में प्रयोग होता ही है। स्वागत है। आचार्य प्रमोद ने आगे कहा कि ये लोग राणव की खानदान के लोग हैं। अश्शुरी शक्तियां हैं। भारत को बर्बाद करना चाहते हैं। भारत से सनातन को समाप्त करना चाहते हैं। भारतीय लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।
#WATCH | On ‘Gaumutra’ remark by DMK MP DNV Senthilkumar S, Acharya Pramod Krishnam says, “If DMK leaders continue to behave like this and keep talking like this against Sanatan Dharma, then BJP’s flag will be hoisted not only in ‘Gaumutra’ states but also in states with… pic.twitter.com/rNTO8oXz6h
— ANI (@ANI) December 5, 2023
कैसा रहा है बीजेपी का चुनावी प्रदर्शन
आपको बता दें कि बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश के तीन बड़े हिंदी हार्टलैंड में शानदार प्रदर्शन करके कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। जिसे बीजेपी के लिए आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बड़े शुभ संकेत के रूप में रेखांकित किया जा रहा है। बहरहाल, अब आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।