newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Confusion On Seat Sharing: विपक्षी गठबंधन में अब नए मसले पर उहापोह, सीटों का बंटवारा न होने पर सवाल उठाने लगे नेता, उमर अब्दुल्ला का सुनिए बयान

विपक्षी दलों के गठबंधन की सिर्फ यही दिक्कत सामने नहीं आई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मध्यप्रदेश में अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं।

नई दिल्ली। 28 विपक्षी दलों का गठबंधन बन तो गया, लेकिन इसमें तमाम बातों को लेकर उहापोह की हालत दिख रही है। ये उहापोह सीटों के बंटवारे को लेकर भी है। अब तक विपक्षी गठबंधन के किसी दल ने सीटों के बंटवारे को लेकर खुले तौर पर कुछ भी नहीं कहा था। पटना, बेंगलुरु और मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठकों के बाद सभी नेता सीटों के बंटवारे पर यही कहते दिखे थे कि जल्दी ही ये हो जाएगा, लेकिन इसे लेकर अंदरूनी तौर पर विपक्षी गठबंधन की पार्टियों में जो निराशा की हालत बन रही है, उसका नजारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला के बयान से साफ हो गया है।

Opposition meeting

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने मीडिया के एक सवाल पर कहा कि पटना में बैठक हो गई। बेंगलुरु और मुंबई में भी बैठक हो गई। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक के बाद शरद पवार के घर भी बैठक हुए 1 महीना बीत चुका है, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर कोई बात शुरू नहीं हुई है। उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी गठबंधन के दलों के बीच सीटों का बंटवारा अब तक न होने और यहां तक कि इसकी चर्चा शुरू न होने पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, जब गठबंधन के और दलों के लोगों से बात करते हैं, तो वो भी यही कहते हैं कि अभी सीटों के बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हो रही है।

विपक्षी दलों के गठबंधन की सिर्फ यही दिक्कत सामने नहीं आई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मध्यप्रदेश में अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं। वहीं, मुंबई की बैठक के बाद विपक्षी दलों के गठबंधन की कोई और बैठक भी नहीं हुई। भोपाल में विपक्षी गठबंधन की बड़ी रैली होने वाली थी, वो भी रद्द हो गई। ऐसे में विपक्षी दलों का ये गठबंधन आगे किस राह पर चलता है, इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है।