
नई दिल्ली। 28 विपक्षी दलों का गठबंधन बन तो गया, लेकिन इसमें तमाम बातों को लेकर उहापोह की हालत दिख रही है। ये उहापोह सीटों के बंटवारे को लेकर भी है। अब तक विपक्षी गठबंधन के किसी दल ने सीटों के बंटवारे को लेकर खुले तौर पर कुछ भी नहीं कहा था। पटना, बेंगलुरु और मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठकों के बाद सभी नेता सीटों के बंटवारे पर यही कहते दिखे थे कि जल्दी ही ये हो जाएगा, लेकिन इसे लेकर अंदरूनी तौर पर विपक्षी गठबंधन की पार्टियों में जो निराशा की हालत बन रही है, उसका नजारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला के बयान से साफ हो गया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने मीडिया के एक सवाल पर कहा कि पटना में बैठक हो गई। बेंगलुरु और मुंबई में भी बैठक हो गई। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक के बाद शरद पवार के घर भी बैठक हुए 1 महीना बीत चुका है, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर कोई बात शुरू नहीं हुई है। उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी गठबंधन के दलों के बीच सीटों का बंटवारा अब तक न होने और यहां तक कि इसकी चर्चा शुरू न होने पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, जब गठबंधन के और दलों के लोगों से बात करते हैं, तो वो भी यही कहते हैं कि अभी सीटों के बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हो रही है।
#WATCH नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, “जहां तक मुझे मालूम है तो INDIA गठबंधन की सीट बंटवारे को लेकर कोई बात शुरू नहीं हुई है। मुझे इसका एक तरह से अफसोस भी है क्योंकि हमें कई महीने हो गए हैं… मैं अन्य पार्टी से इस बारे में बात करता तो उधर से भी यही जवाब… pic.twitter.com/Rz7fITV1An
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2023
विपक्षी दलों के गठबंधन की सिर्फ यही दिक्कत सामने नहीं आई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मध्यप्रदेश में अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं। वहीं, मुंबई की बैठक के बाद विपक्षी दलों के गठबंधन की कोई और बैठक भी नहीं हुई। भोपाल में विपक्षी गठबंधन की बड़ी रैली होने वाली थी, वो भी रद्द हो गई। ऐसे में विपक्षी दलों का ये गठबंधन आगे किस राह पर चलता है, इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है।