
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल विनय कुमाल सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) और राजधानी की ही आप सरकार के बीच जारी रस्सा कसी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर जहां आम आदमी पार्टी विधायकों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि चेयरमैन रहते हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गलत तरीके से पुराने नोटों को नए में बदलवाए और 1400 करोड़ का घोटाला किया। तो वहीं, दूसरी ओर उपराज्यपाल की तरफ से भी इसपर आपत्ति जाहिर करते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं को लीगल नोटिस जारी किया था। अब एक बार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली की आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल आमने-सामने आ गए हैं।
उपराज्यपाल ने CM केजरीवाल को लिखी चिट्ठी
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पत्र लिखा है। पत्र में उपराज्यपाल ने 2 साल से लंबित शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित एमसीडी (MCD) की 383.74 करोड़ रुपये की राशि को जारी करने के लिए कहा है। सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा है कि विधानसभा द्वारा पहले ये ही पारित इस राशि को बिना किसी कारण रोकने की वजह से राजधानी दिल्ली में प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर हो रहा है। हालांकि आप (आम आदमी पार्टी) की तरफ से इसपर किसी तरह का कोई बयान नहीं दिखा है।
उपराज्यपाल ने इन आप विधायकों को भेजा था नोटिस
हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को लीगल नोटिस जारी किया गया था। जिन नेताओं को ये नोटिस जारी किया गया था उनमें आतिशी, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और जैस्मीन शाह शामिल थे। विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली विधानसभा सेशन के दौरान विनय खुद पर लगे आरोपों के बाद आपत्ति जताते हुए ये नोटिस जारी किया था।
Delhi Lt Governor has written to CM Arvind Kejriwal and asked him to release MCD’s amount of Rs 383.74 crores, relating to education and health, pending for 2 years: Raj Niwas Delhi pic.twitter.com/IfZbvi0tc4
— ANI (@ANI) September 7, 2022