newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swami Prasad Maurya: अब मंदिरों के पुजारियों के खिलाफ स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया बयान, बोले- चढ़ावा न आए, तो इनकी पेट पूजा बंद हो जाएगी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसके साथ ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फिर निशाना साधा। न्यूज चैनल ‘आजतक’ के मुताबिक उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण को दिमाग से दिवालिया बताया है। स्वामी प्रसाद मौर्य इससे पहले धीरेंद्र कृष्ण को पाखंडी कह चुके हैं।

लखनऊ। रामचरितमानस की चौपाइयों को दलित-पिछड़ा और महिला विरोधी बताकर हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ को बैन करने की मांग स्वामी प्रसाद मौर्य ने की थी। मौर्य ने कहा है कि मैं अब भी अपने बयान पर कायम हूं। साथ ही मौर्य ने अब मंदिरों और पुजारियों के खिलाफ भी बयान दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर मेरे आह्वान पर सभी आदिवासी, दलित, पिछड़े और महिलाएं मंदिर जाना बंद कर दें, तो चढ़ावा आना भी बंद हो जाएगा। इससे उनकी (पुजारियों) पेट पूजा बंद हो जाएगी। मौर्य ने साथ ही ये भी सफाई दी कि वो किसी भी आराध्य के खिलाफ नहीं हैं। सुनिए स्वामी प्रसाद ने क्या कहा।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसके साथ ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फिर निशाना साधा। न्यूज चैनल ‘आजतक’ के मुताबिक उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण को दिमाग से दिवालिया बताया है। स्वामी प्रसाद मौर्य इससे पहले धीरेंद्र कृष्ण को पाखंडी कह चुके हैं। उन्होंने तब कहा था कि कोई भी धर्म किसी को गाली नहीं देता। गाली देने वालों के लिए वो धर्म हो सकता है, लेकिन गाली खाने वालो के लिए वो धर्म नहीं हो सकता। स्वामी प्रसाद मौर्य ने धीरेंद्र शास्त्री की तुलना निर्मल बाबा से करते हुए ये भी कहा था कि अंधविश्वास और पाखंड फैलाने वालों को जेल में डालना चाहिए।

Swami Prasad

स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए बयान से हालांकि उनकी पार्टी सपा ने पल्ला झाड़ लिया था। पार्टी ने इसे स्वामी प्रसाद का निजी बयान बताया था। मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए बयान के बारे में सपा के नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह ने प्रतिक्रिया दी थी। शिवपाल सिंह ने कहा था कि हम भगवान राम और भगवान कृष्ण को मानते हैं। खबर ये भी आई थी कि स्वामी प्रसाद के बयान से सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी काफी नाराज हैं। हालांकि, अखिलेश ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।