नई दिल्ली। वाराणसी का ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे होने के बाद से लगातार विवाद देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि मस्जिद में शिवलिंग मौजूद है, तो ऐसे में मस्जिद को सील कर उसको हिंदुओं को सौंपकर मंदिर निर्माण की अनुमति देनी चाहिए। वहीं, दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष इन सब बातों से सिरे से खारिज कर रहा है।वहीं इस मामले को लेकर पूरे देश में जमकर राजनीतिक भी हो रही है। तमाम दलों के नेता के बीच बहस भी देखने को मिल रही है। इसी बीच ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे की रिपोर्ट लीक होने की खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार, कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह की अदालत में पेश रिपोर्ट (Gyanvapi Masjid Survey Report) लीक हो गई है। लीक रिपोर्ट में सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष के दावों का मजबूत होता नजर आ रहा है। जिसमें हिंदू प्रतीकों के मिलने की बात कही गई है। इसके साथ ही मस्जिद की दीवारों पर त्रिशूल, कमल और डमरू के प्रतीक चिह्न मिलने के बारे में भी सर्वे रिपोर्ट में बाते कही गई है।
इसी बीच ज्ञानवापी सर्वे के बवाल के बीच तस्वीर सामने आई है जो इस बात को प्रमाणित करती है कि मस्जिद को तोडकर मंदिर होने के दावें को पुख्ता करती नजर आ रही है। तस्वीर में ज्ञानवापी परिसर के अंदर की दीवार है जिसमें कलाकृतियां को छोड दे, लेकिन आकृति पर गौर करे तो इसमें शिवलिंग जैसी आकृति दिखाई दे रही है। इसके अलावा दीवारों में हिंदू कलाकृतियां भी दिखाई दे रही है। ऐसे कई आकृति ज्ञानवापी के चारों तहखाने से लेकर स्तंभों, गुबंद में नजर आ रही है। ये तस्वीर पश्चिमी दीवार की है।
ज्ञानवापी परिसर की दर-ओ-दिवार क्या कहती है? देखिये यह रिपोर्ट #Gyanvapi #Khabardar | @SwetaSinghAT, @tejshreethought pic.twitter.com/Cf8RBv1bby
— AajTak (@aajtak) May 19, 2022