newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitin Gadkari Gave Relief From Toll Tax Upto 20 KM : अब एक्सप्रेस वे और हाईवे पर 20 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए नहीं देना होगा टोल टैक्स, नितिन गडकरी ने दी राहत

Nitin Gadkari Gave Relief From Toll Tax Upto 20 KM : परिवहन मंत्रालय के अनुसार यह लाभ सिर्फ निजी कार चालकों को ही होगा। टैक्सी नंबर वाली गाड़ियों को इस छूट का फायदा नहीं मिलेगा। इसमें एक और खास बात यह है कि इस सुविधा का फायदा लेने के लिए कार में ग्लोबल नेव‍िगेशन सैटेलाइट स‍िस्‍टम (जीएनएसएस) लगा होना और इसका एक्टिवेट होना अनिवार्य है।

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कार चालकों को टोल टैक्स से राहत देने की घोषणा की है। अगर आपके पास भी अपनी कार है और आपको रोजाना या अक्सर हाईवे अथवा एक्सप्रेस वे पर यात्रा करनी होती है तो अब से 20 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए आपको एक रुपए भी टोल टैक्स के रूप में नहीं देना पड़ेगा। हालांकि यह लाभ सिर्फ निजी कार चालकों को ही होगा। टैक्सी नंबर वाली गाड़ियों को इस छूट का फायदा नहीं मिलेगा। इसमें एक और खास बात यह है कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कार में ग्लोबल नेव‍िगेशन सैटेलाइट स‍िस्‍टम (जीएनएसएस) लगा होना और इसका एक्टिवेट होना अनिवार्य है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा करते हुए इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राष्ट्रीय परमिट वाले वाहनों को छोड़कर अगर कोई अन्य कार हाईवे या एक्सप्रेस वे पर 20 किमी की यात्रा करती है तो उससे टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा। 20 किमी से ज्यादा की दूरी तय करने पर संबंधित वाहन से टोल टैक्स वसूला जाएगा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसी साल जुलाई में नए सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम को लॉन्च करने की बात कही थी।

क्या है ग्लोबल नेव‍िगेशन सैटेलाइट स‍िस्‍टम?
ग्लोबल नेव‍िगेशन सैटेलाइट स‍िस्‍टम (जीएनएसएस) के जरिए गाड़ी की एग्जेक्ट लोकेशन की जानकारी मिलती है। सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम कार में लगे ओबीयू यानी ऑन-बोर्ड यूनिट की सहायता से काम करेगा। इसी ओबीयू की मदद से कार से तय की गई दूरी को हाईवे पर लगे कैमरों के जरिए सैटेलाइट ट्रैक कर लेगा। इस नेविगेशन सिस्टम के जरिए आपने टोल रोड पर जितनी दूरी तय की होगी वो ट्रैक हो जाएगी। आपको कहीं भी टोल के लिए रुकना नहीं होगा बल्कि दूरी के आधार पर आपके एकाउंट से पैसा कट जाएगा।