नई दिल्ली। हाल ही में यूपी के लखनऊ में टीटीई द्वारा महिला के साथ दुर्व्यवाहर का मामला प्रकाश में आया था। जहां अकालतख्त एक्सप्रेस के A1 कोच में एक टीटीई ने महिला यात्री के सिर पर पेशाब कर दिया था। वहीं मामले पर रेलवे मंत्रालय ने कड़ा एक्शन लिया और आरोपित टीटीई को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। आरोपी टीटीई को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी बीच महिला से बदसलूकी का एक और मामला सामने आया है। जहां TTE ने महिला से टिकट दिखाने के लिए कहता है। महिला यात्री टीटीई को मोबाइल पर टिकट दिखाने की कोशिश करती है लेकिन टीटीई ने उसे खींच लिया। जिसके बाद महिला यात्री रोने लगती है। सोशल मीडिया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला कर्नाटक के बेंगलुरु के कृष्ण राज पुरम रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीटीई महिला से बहस कर रहा है। इसी दौरान वहां जा रहे लोग उसे मामले की जानकारी लेते है। टीटीई बताता है कि महिला बिना टिकट के यात्रा कर रही है। लेकिन जब वो लोगों को अपना टिकट मोबाइल पर दिखाती है। जिसके बाद वहां खड़े यात्री भी टीटीई पर भड़क जाते है।
Drunk TT pulled her at KJM . While the girl was telling she had her ticket, showed ticket to TT but TT didn’t listen anything,pulled her and still misbehave with her.We need explanation for on duty drunk TT.@RailMinIndia@Central_Railway please take strict action against the TT. pic.twitter.com/UUjRcm8X1w
— Karishma behera (@karishma_behera) March 14, 2023
इतना ही नहीं लोग टीटीई से महिला के साथ बदसलूकी को लेकर जवाब मांगते है। लेकिन टीटीई जवाब नहीं देता है। वहीं एक शख्स इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैप्चर कर लेता है और सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। उधर वीडियो वायरल होने के बाद रेल विभाग एक्शन में आया और जांच पड़ताल करने के बाद दोषी TTE को सस्पेंड कर दिया।