newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मिजोरम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 160 हुई, 24 घंटों में कोई नया मामला नहीं

एक तरफ जहां देश में कोरोना का कहर जारी है वहीं मिजोरम में राहत देने वाली खबर ये है कि वहां पिछले 24 घंटों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं संक्रमितो की संख्या 160 हो चुकी है।

एजावल। एक तरफ जहां देश में कोरोना का कहर जारी है वहीं मिजोरम में राहत देने वाली खबर ये है कि वहां पिछले 24 घंटों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने इसकी जानकारी दी है। वहीं यहां कोरोना संक्रमितो की संख्या 160 हो चुकी है।

मिजोरम में अब तक कोरोना के 160 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 123 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 37 मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है। वहीं अभी तक राज्य में कोरोना से किसी की मौत का मामला सामने नहीं आया है।

वहीं देशभर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19,148 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हुई है।

corona logo

इसके साथ ही देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,04,641 हो गई है, जिनमें से 2,26,947 सक्रिय मामले हैं, 3,59,860 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 17,834 लोगों की मौत हो चुकी है।