newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ashok Gehlot Lashed Out At Manishanker Aiyar : कोई सिरफिरा ही दे सकता है ऐसा बयान, मणिशंकर अय्यर पर बरसे अशोक गहलोत

Ashok Gehlot Lashed Out At Manishanker Aiyar : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने मणिशंकर के राजीव गांधी को लेकर दिए गए बयान को निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि अय्यर ने राजीव गांधी के बारे में जो बोला, उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। मुझे मणिशंकर अय्यर से कभी उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसी बातें बोल सकते हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के द्वारा राजीव गांधी पर दिए गए बयान को लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस की किरकिरी हो रही है तो दूसरी तरफ अय्यर अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिशंकर के बयान को निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि अय्यर ने राजीव गांधी के बारे में जो बोला, उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है कि अय्यर ऐसा कैसे बोल सकते हैं। गहलोत बोले, कोई सिरफिरा ही ऐसा बयान दे सकता है।

राजस्थाने के पूर्व सीएम ने कहा, राजीव गांधी के समय पारित कानून इतिहास में ऐतिहासिक कानूनों के रूप में लिखे जाते हैं। आज जब वो इस दुनिया में नहीं हैं तो उनके बारे में इस तरह की बात करना निंदनीय है। मुझे मणिशंकर अय्यर से कभी उम्मीद नहीं थी कि वह राजीव गांधी के बारे में ऐसी बातें बोल सकते हैं क्यों कि वो तो उनके बहुत करीबी लोगों में रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता नाना पटोले ने भी मणिशंकर अय्यर पर पलटवार करते हुए कहा था कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, जांच कराने की जरूरत है। हालांकि अभी तक गांधी परिवार की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

क्या कहा था मणिशंकर अय्यर ने?

मणिशंकर अय्यर ने अपने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब राजीव गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जा रहा था तो मैंने सोचा दो बार फेल हुए शख्स को कैसे पीएम बनाया जा सकता है। अय्यर ने बताया कि राजीव मेरे साथ कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़े थे और वहां वो फेल हो गए थे। इसके बाद राजीव इम्पीरियल कॉलेज लंदन चले गए लेकिन वो वहां पर भी फेल हो गए। अय्यर की इस टिप्पणी के बाद से घमासान मचा हुआ है।