देश
Raids on PFI: PFI के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार पार्ट-2, खुल्ला कच्चा चिट्ठा, अब बैन का बजा अलार्म
Raids on PFI: धरना प्रदर्शन की आड़ में बड़ी साजिश का अंदेशा। साउथ ईस्ट दिल्ली में खासतौर पर एडवाइजरी जारी की गई है। इसके अलावा 60 दिनों तक जामिया यूनिवर्सिटी के आसपास मशाल और कैंडल मार्च जैसे प्रदर्शनों पर रोक लगा दी है। वहीं आदेश नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जामिया यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए चेतावनी जारी कर दी है।
नई दिल्ली। पूरे देश में इस्लामिक सगंठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार पार्ट-2 चल रहा है। दिल्ली समेत देश के 8 राज्यों में पीएफआई के दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल और लोकल ब्रॉन्च ने मिलकर सुबह का सूरज निकालने से पहले ही पीएफआई के ठिकानों पर तबाड़तोड़ छापेमारी की। जिसमें जामिया, उत्तर पूर्वी दिल्ली, केंद्रीय दिल्ली और बाहरी दिल्ली में भी छापा मारा है। पुलिस ने इस छापेमारी में 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दिल्ली के जामिया नगर से करीब एक दर्जन संदिग्ध को हिरासत में लिया है। असल में पीएफआई से जुड़े मामले पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तफ्तीश के बाद धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में जामिया मिलिया इस्लामिया के आसपास धारा 144 लगा दी गई।
धरना प्रदर्शन की आड़ में बड़ी साजिश का अंदेशा। साउथ ईस्ट दिल्ली में खासतौर पर एडवाइजरी जारी की गई है। इसके अलावा 60 दिनों तक जामिया यूनिवर्सिटी के आसपास मशाल और कैंडल मार्च जैसे प्रदर्शनों पर रोक लगा दी है। वहीं आदेश नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जामिया यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए चेतावनी जारी कर दी है।
Visuals from Delhi, exckusive,
PFI Raids pic.twitter.com/p8lQvt6Kcv— Atulkrishan (@iAtulKrishan) September 27, 2022
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को ही दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में छापा मारा गया था और दिल्ली पीएफआई ईकाई के अध्यक्ष परवेज अहमद, महासचिव मोहम्मद इलियास और कार्यालय सचिव अब्दुल मकीत को धर दबोचा था। विशेष अदालत ने ईडी को पूछताछ के लिए 7 दिन की हिरासत भी दे दी थी। पीएफआई नेताओं पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस, टेरर फंडिंग केस में हो रही पूछताछ, चंदे के पैसों का बेजह इस्तेमाल का आरोप, सभी के फोन की फॉरेसिंक जांच होगी। इसके अलावा पीएफआई के पकड़ गए लोगों के पास से बरामद हुए दस्तावेजों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
असल में टेरर-फंडिंग को लेकर NIA और ईडी की जांच अब रफ्तार पकड़ चुकी है। केंद्रीय जांच एजेंसी के निर्देश और पहले के इनपुट के आधार पर एनआईए और राज्य पुलिस की ओर से ये कार्रवाई की जा रही है।