newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JDU In Madhya Pradesh Election: मध्यप्रदेश चुनाव में विपक्ष का इंडिया गठबंधन तार-तार!, सपा के बाद अब नीतीश कुमार की पार्टी ने भी उतारे उम्मीदवार

28 विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन बना तो है पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सत्ता से उखाड़ने के लिए, लेकिन मध्यप्रदेश और राजस्थान के होने जा रहे विधानसभा चुनाव में ये गठबंधन छिन्न-भिन्न होता नजर आ रहा है। कुल मिलाकर यहां तमाम सीटों पर कांग्रेस के मुकाबले उसके सहयोगी दल ही उतर गए हैं।

पटना। 28 विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन बना तो है पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सत्ता से उखाड़ने के लिए, लेकिन मध्यप्रदेश और राजस्थान के होने जा रहे विधानसभा चुनाव में ये गठबंधन छिन्न-भिन्न होता नजर आ रहा है। विपक्षी गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी ने पहले चुनावी राज्यों में अपने उम्मीदवार उतारने का एलान किया। फिर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश में 33 उम्मीदवार घोषित किए और कांग्रेस के साथ उनकी जुबानी जंग चली। अब हर सीट पर विपक्ष का एक ही उम्मीदवार का फॉर्मूला देने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी मध्यप्रदेश की 5 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। नीतीश की पार्टी ने मध्यप्रदेश की पिछोर सीट से चंद्रपाल याव, राजनगर से रामकुंवर रैकवार, विजय राघवगढ़ से शिव नारायण सोनी, थांदला सीट से तोल सिंह भूरिया और पेटलावद से रामेश्वर सिंघार को जेडीयू उम्मीदवार बनाया है। जेडीयू ने कहा है कि ये उसकी पहली लिस्ट है। यानी और सीटों पर भी जेडीयू अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है।

यानी यहां जेडीयू ने एक सीट-एक उम्मीदवार का नीतीश कुमार का फॉर्मूला किनारे रख दिया है और इन पांच सीट पर कांग्रेस और बीजेपी से उसके उम्मीदवार मुकाबला करेंगे। जेडीयू के ये उम्मीदवार जीतेंगे या नहीं, ये तो मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव नतीजे बताएंगे, लेकिन ये उम्मीदवार कुछ वोट तो काट ही लेंगे। वहीं, सपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, वहां वे कांग्रेस के लिए दिक्कत पैदा कर सकते हैं। कुल मिलाकर विपक्षी गठबंधन की एकता इन विधानसभा चुनाव में तार-तार होती दिख रही है। पहले अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि 6 सीट देने का वादा करके भी नहीं निभाया। अखिलेश ने कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए चिरकुट शब्द तक कहा था और बोले थे कि पता नहीं था कि विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे जैसी बात नहीं होगी।

bjp jdu symbol

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 5 उम्मीदवार उतारने पर जेडीयू के बिहार प्रवक्ता राहुल कुमार का कहना है कि संगठन और चुनावी विस्तार के लिए ऐसा किया गया है। राहुल ने कहा कि मध्यप्रदेश में जेडीयू अपनी ताकत देखना चाहती है। प्रत्याशी उतारने पर सवाल उठाने वाले सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। जेडीयू की तरफ से उन्होंने कहा कि राजनीतिक मकसद से चुनाव में उतरने में कोई दिक्कत नहीं है। राहुल का ये बयान उस वक्त आया, जब बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक ने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन धराशायी हो गया है। पाठक ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार का धैर्य टूट गया, क्योंकि उनकी जेडीयू को गठबंधन में तरजीह नहीं मिल रही। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब जेडीयू को कोई पूछ नहीं रहा, तो वो प्रत्याशियों के नाम का एलान कर रही है।