देश
PM Modi’s speech in Rajya Sabha: राज्यसभा में PM मोदी के भाषण के बीच विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा, नेटिजन्स ने लगाई जमकर क्लास
PM Modi’s speech in Rajya Sabha: पीएम मोदी की स्पीच के दौरान विपक्षी सांसदों के नारेबाजी और रवैया को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा देखने को मिला। नेटिजेंस ने विपक्षी सांसदों को निशाने पर लिया। एक यूजर ने लिखा, ”पहले कह रहे थे कि मोदी जी जवाब नहीं दे रहे हैं। कल से जवाब मिलने लगा तो अब आज बोलने नहीं दे रहे हैं। इतना कंफ्यूज्ड अपोजिशन कभी नहीं देखा।”
नई दिल्ली। लोकसभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब जवाब दिया। पीएम मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष दलों ने जमकर हंगामा काटा। उनके संबोधन के दौरान राज्यसभा में विपक्षी सांसद मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे लगा रहे थे। जिसके चलते प्रधानमंत्री मोदी की अपने स्पीच बार-बार रोकनी पड़ी। पीएम के भाषण के दौरान सांसदों के हंगामें को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा देखने को मिला। यूजर्स विपक्षी सांसदों के इस रवैया की कड़ी आलोचना की है।
#WATCH राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे लगाए। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। pic.twitter.com/gHKiAFxToL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने नारेबाजी करने वाले सांसदों को खरी खरी सुनाई। उन्होंने राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर वार करते हुए कहा, यह दूर्भाग्यपूर्ण है कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार और वाणी न सिर्फ सदन को बल्कि देश को निराश करने वाली है। माननीय सदस्यों को मैं कहूंगा कि ‘कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाब… जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल’। जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ज़्यादा खिलेगा।
लेकिन यह दूर्भाग्यपूर्ण है कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार और वाणी न सिर्फ सदन को बल्कि देश को निराश करने वाली है। माननीय सदस्यों को मैं कहूंगा कि ‘कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाब… जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल’। जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ज़्यादा खिलेगा: राज्यसभा में PM pic.twitter.com/hAYlLXc8Fl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन-
उधर पीएम मोदी की स्पीच के दौरान विपक्षी सांसदों के नारेबाजी और रवैया को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा देखने को मिला। नेटिजेंस ने विपक्षी सांसदों को निशाने पर लिया। एक यूजर ने लिखा, ”पहले कह रहे थे कि मोदी जी जवाब नहीं दे रहे हैं। कल से जवाब मिलने लगा तो अब आज बोलने नहीं दे रहे हैं। इतना कंफ्यूज्ड अपोजिशन कभी नहीं देखा।”
पहले कह रहे थे कि मोदी जी जवाब नहीं दे रहे हैं।
कल से जवाब मिलने लगा तो अब आज बोलने नहीं दे रहे हैं।
इतना कंफ्यूज्ड अपोजिशन कभी नहीं देखा 🤣 pic.twitter.com/KryH55Dq6z
— Naweed (@Spoof_Junkey) February 9, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा, हाथी चले अपनी चाल, कुत्ते भौंकते रहें हज़ार।
हाथी चले अपनी चाल, कुत्ते भौंकते रहें हज़ार. #RajyaSabha
— AjiHaan (@AjiHaaan) February 9, 2023
Lesson for MPs male and female – observe the implacable master at work – PM @narendramodi in parliament.
Obnoxious heckling by house “elders” and not a word out of context.— Advaita Kala (@AdvaitaKala) February 9, 2023
Opposition continuously disrupting the PM Modi’s speech in Rajya Sabha and now if any disciplinary action is taken they will cry for democracy
— Hardik (@Humor_Silly) February 9, 2023
Rajya Sabha was supposed to be house of well educated intelligent and well behaved MPs..
— नंदिता ठाकुर 🇮🇳 (@nanditathhakur) February 9, 2023
रवि भदौरिया ने लिखा, उच्च सदन में निम्न मानसिकता के विपक्षी सांसदों को बैठाना कहां तक सही है। देश का प्रधानमंत्री बोल रहा है, बच्चों की तरह हल्ला गुल्ला मचा रहे हैं। सुना था राज्यसभा में विद्वान बैठते हैं तो तर्कों से काट करते हैं?
उच्च सदन में निम्न मानसिकता के विपक्षी सांसदों को बैठाना कहाँ तक सही है।
देश का प्रधानमंत्री बोल रहा है, बच्चों की तरह हल्ला गुल्ला मचा रहे हैं।
सुना था राज्यसभा में विद्वान बैठते हैं तो तर्कों से काट करते हैं?— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) February 9, 2023
The opposition in their attempt to hackle PM @narendramodi will have consequences.
The opposition will find it difficult to digest when BJP will use this. These shouting MPs must face contempt of the people.
— संवैधानिक डकैत (@Shivam_h9) February 9, 2023
पंकज त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा, ”पीएम मोदी के राज्यसभा में भाषण के दौरान विपक्ष की नारेबाज़ी, हंगामा. जो लोग संसद चलाने की कल दुहाई दे रहे थे, वही लोग आज सदन ठप करने पर आमादा हैं।”
PM Modi के राज्यसभा में भाषण के दौरान विपक्ष की नारेबाज़ी, हंगामा. जो लोग संसद चलाने की कल दुहाई दे रहे थे, वही लोग आज सदन ठप करने पर आमादा हैं. #PMModi #BJP #RajyaSabha #BreakingNews
— Pankaj Tripathi (@Pandit_PankajT) February 9, 2023