newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opposition Of Waqf Act Amendment Bill: वक्फ एक्ट में संशोधन बिल का विपक्ष ने किया जोरदार विरोध, कांग्रेस बोली- ध्रुवीकरण और अगले चुनावों में फायदा लेना चाहती है मोदी सरकार

Opposition Of Waqf Act Amendment Bill: वक्फ एक्ट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस एक्ट को वापस लिए जाने की मांग की जा रही है। इसकी वजह ये है कि वक्फ एक्ट किसी की भी संपत्ति को अपना बता दे, तो उसमें कोर्ट भी ज्यादा हस्तक्षेप नहीं कर पाते हैं। अब सबकी नजर है कि संशोधन बिल पास होता है या नहीं।

नई दिल्ली। वक्फ एक्ट में किसी संशोधन का विपक्षी दलों ने विरोध किया है। मोदी सरकार की तरफ से वक्फ एक्ट में संशोधन का बिल पास कराया जाना है। कांग्रेस के लोकसभा सांसद के. सुरेश ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बुधवार को हुई बैठक में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि गुरुवार को मोदी सरकार वक्फ एक्ट में संशोधन का बिल लाएगी। कांग्रेस सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी, टीएमसी, शरद पवार वाली एनसीपी और डीएमके ने बिल का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ये बिल मुस्लिम संगठनों से चर्चा किए बगैर ला रही है। के. सुरेश ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अगले चुनावों में फायदा लेने और ध्रुवीकरण के लिए वक्फ एक्ट में संशोधन का बिल ला रही है। कांग्रेस के रुख के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी ने संसद की प्रवर समिति को बिल भेजने की मांग की, लेकिन सरकार पीछे हटने को तैयार नहीं है। ऐसे में बिल पेश होने के बाद पार्टी इस पर अपनी राय जाहिर करेगी।

वक्फ एक्ट में संसोधन का बिल लाए जाने के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग यानी आईयूएमएल भी है। आईयूएमएल की तरफ से सांसद ईटी मुहम्मद बशीर ने कहा है कि वो इसका विरोध करेंगे। बशीर ने कहा कि उनको उम्मीद है कि मोदी सरकार को समर्थन दे रही पार्टियों में से कुछ विपक्ष के साथ इस विरोध में खड़े होंगे।

वक्फ एक्ट में संशोधन के बिल पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा, ये सुनिए।

वक्फ एक्ट में संशोधन के बिल का मुस्लिम संगठन, नेता और धर्मगुरु पहले ही विरोध कर रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मोदी सरकार के इस कदम को शरीयत के खिलाफ बताकर कोर्ट जाने की चेतावनी दी है। वहीं, उलेमा काउंसिल के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि मुसलमान हर चीज सह सकते हैं, लेकिन शरिया में दखलंदाजी नहीं। बता दें कि वक्फ एक्ट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस एक्ट को वापस लिए जाने की मांग की जा रही है। इसकी वजह ये है कि वक्फ एक्ट किसी की भी संपत्ति को अपना बता दे, तो उसमें कोर्ट भी ज्यादा हस्तक्षेप नहीं कर पाते हैं। मोदी सरकार का कहना है कि वो वक्फ एक्ट में बदलाव कर इस विवाद को रजिस्ट्रेशन और नोटिस के जरिए रोकेगी। इसके साथ ही वक्फ बोर्डों में मुस्लिम महिलाओं और अन्य समुदायों के लोगों को रखा जाएगा। साथ ही बोहरा और आगाखानी समुदायों के लिए अलग से औकाफ बोर्ड भी बनाने का प्रस्ताव है।