नई दिल्ली। वक्फ एक्ट में किसी संशोधन का विपक्षी दलों ने विरोध किया है। मोदी सरकार की तरफ से वक्फ एक्ट में संशोधन का बिल पास कराया जाना है। कांग्रेस के लोकसभा सांसद के. सुरेश ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बुधवार को हुई बैठक में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि गुरुवार को मोदी सरकार वक्फ एक्ट में संशोधन का बिल लाएगी। कांग्रेस सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी, टीएमसी, शरद पवार वाली एनसीपी और डीएमके ने बिल का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ये बिल मुस्लिम संगठनों से चर्चा किए बगैर ला रही है। के. सुरेश ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अगले चुनावों में फायदा लेने और ध्रुवीकरण के लिए वक्फ एक्ट में संशोधन का बिल ला रही है। कांग्रेस के रुख के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी ने संसद की प्रवर समिति को बिल भेजने की मांग की, लेकिन सरकार पीछे हटने को तैयार नहीं है। ऐसे में बिल पेश होने के बाद पार्टी इस पर अपनी राय जाहिर करेगी।
#WATCH | On Government to introduce Waqf Act Amendment Bill in Lok Sabha today, Congress MP K Suresh says, “Yesterday in the meeting of the Business Advisory Committee, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju told us that the government will introduce the Waqf Act Amendment… pic.twitter.com/uMSzUJ8xri
— ANI (@ANI) August 8, 2024
वक्फ एक्ट में संसोधन का बिल लाए जाने के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग यानी आईयूएमएल भी है। आईयूएमएल की तरफ से सांसद ईटी मुहम्मद बशीर ने कहा है कि वो इसका विरोध करेंगे। बशीर ने कहा कि उनको उम्मीद है कि मोदी सरकार को समर्थन दे रही पार्टियों में से कुछ विपक्ष के साथ इस विरोध में खड़े होंगे।
#WATCH | On Government to introduce Waqf Act Amendment Bill in Lok Sabha today, Indian Union Muslim League (IUML) MP ET Muhammed Basheer says, “It is going to be tabled today and we will surely oppose it vehemently. I think everybody is united in this… I feel that some of them… pic.twitter.com/T1oxMovgHs
— ANI (@ANI) August 8, 2024
वक्फ एक्ट में संशोधन के बिल पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा, ये सुनिए।
#WATCH | On Union Govt to introduce a Bill further to amend the Waqf Act, 1995, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, “The way this bill is being brought, I would ask if it has been discussed within their alliance (NDA). Have JDU and TDP seen this Waqf bill and have given… pic.twitter.com/gWzfIZOwFP
— ANI (@ANI) August 8, 2024
वक्फ एक्ट में संशोधन के बिल का मुस्लिम संगठन, नेता और धर्मगुरु पहले ही विरोध कर रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मोदी सरकार के इस कदम को शरीयत के खिलाफ बताकर कोर्ट जाने की चेतावनी दी है। वहीं, उलेमा काउंसिल के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि मुसलमान हर चीज सह सकते हैं, लेकिन शरिया में दखलंदाजी नहीं। बता दें कि वक्फ एक्ट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस एक्ट को वापस लिए जाने की मांग की जा रही है। इसकी वजह ये है कि वक्फ एक्ट किसी की भी संपत्ति को अपना बता दे, तो उसमें कोर्ट भी ज्यादा हस्तक्षेप नहीं कर पाते हैं। मोदी सरकार का कहना है कि वो वक्फ एक्ट में बदलाव कर इस विवाद को रजिस्ट्रेशन और नोटिस के जरिए रोकेगी। इसके साथ ही वक्फ बोर्डों में मुस्लिम महिलाओं और अन्य समुदायों के लोगों को रखा जाएगा। साथ ही बोहरा और आगाखानी समुदायों के लिए अलग से औकाफ बोर्ड भी बनाने का प्रस्ताव है।