Covid In India: देश में फिर मिले 10000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 26 फीसदी के पार

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना इस बार तेजी से फैल तो रहा है, लेकिन देश के कुछ खास हिस्सों तक ही बीमारी का प्रसार देखा जा रहा है। इससे लगता है कि लोगों में वैक्सीन और प्राकृतिक इम्युनिटी का असर है। फिर भी सरकार हालात पर नजर रखे हुए है।

Avatar Written by: April 23, 2023 12:18 pm
Corona virus

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश मे कोरोना के 10112 मरीज मिले। पिछले करीब एक हफ्ते से हर रोज कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 10000 से ऊपर बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ताजा मरीजों की संख्या के साथ ही अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 67806 हो गई है। बीते 24 घंटे में 9833 मरीज कोरोना से मुक्त भी हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को फिर 1515 कोरोना मरीज मिले। इस दिन 6 मरीजों की जान कोरोना महामारी के वायरस ने ले ली। दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 26 फीसदी से ज्यादा है।

Corona virus

दिल्ली में कोरोना से अब तक 2032424 लोग बीमार हुए हैं। दिल्ली में कोरोना से अब तक 26595 लोगों की जान भी गई है। दिल्ली के अलावा केरल, महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा वगैरा में कोरोना के तमाम मरीज मिल रहे हैं। वहीं, अब तक करीब 221 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इनमें पहली, दूसरी और बूस्टर डोज भी शामिल है। कोरोना ने पिछले करीब एक महीने से दोबारा सिर उठाना शुरू किया है। हालांकि, इस बार ये ज्यादा खतरनाक रूप लेकर नहीं आया है।

Airport Corona test

कोरोना के ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट ही ज्यादातर मरीजों में मिल रहा है। विशेषज्ञों और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मई में कोरोना का पीक आएगा। तब हर दिन करीब 50000 मरीज भी देश में मिल सकते हैं। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना इस बार तेजी से फैल तो रहा है, लेकिन देश के कुछ खास हिस्सों तक ही बीमारी का प्रसार देखा जा रहा है। इससे लगता है कि लोगों में वैक्सीन और प्राकृतिक इम्युनिटी का असर है। फिर भी सरकार हालात पर नजर रखे हुए है। पीएम नरेंद्र मोदी भी बीते दिनों कोरोना के फिर प्रसार पर समीक्षा बैठक कर चुके हैं।