newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AIMIM: ओवैसी के नेता शोकत अली का भड़काऊ बयान, कहा- हिंदू 1 शादी करते हैं और 3 रखैल रखते हैं, फिर…

मुस्लिम अकबर ने तुम्हारी बहन जोधावाई से शादी कर मलिका-ए-हुस्न बनाया था। साधु को लेकर भी एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर अकेले में मुसलमान की शक्ल देख लेंगे तो निकल जाएगा संडास और पेशाब। इतना ही नहीं, शौकत अली ने आगे कहा कि भाजपा देश को तोड़ रही है। हिंदुत्व से नहीं संविधान से तय होगा कि कौन क्या पहनेगा।

नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने संभल में एक कार्यक्रम के दौरान विवादित व भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि आज हुकूमत भी उनकी है जज भी उनके हैं और अदालत भी उनकी है। बीजेपी जब कमजोर होती हैं तो मुसलमानों के मजहबी मुद्दे ले आती हैं। मुस्लिम 2 निकाह करते है, इज्जत से करते हैं, लेकिन हिंदू 1 शादी करते हैं और 3 रखैल रखते हैं, लेकिन किसी को बताते तक नहीं है। मुसलमानों ने 832 साल हुक्मरानी की, हिंदू हमारे सामने हाथ जोड़कर जी हुजूरी करते थे।

मुस्लिम अकबर ने तुम्हारी बहन जोधावाई से शादी कर मलिका-ए-हुस्न बनाया था। साधु को लेकर भी एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर अकेले में मुसलमान की शक्ल देख लेंगे तो निकल जाएगा संडास और पेशाब। इतना ही नहीं, शौकत अली ने आगे कहा कि भाजपा देश को तोड़ रही है। हिंदुत्व से नहीं संविधान से तय होगा कि कौन क्या पहनेगा।

बता दें कि संभल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शौकत अली ने ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले पर कहा कि कोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसको सभी को मानना होगा, लेकिन 1991 के वर्शिप एक्ट में पहले ही तय हो चुका है कि पिछली स्थिति में ही रहेंगे धार्मिक स्थल।ज्ञानवापी की तरह बाबरी मस्जिद में भी पहले चबूतरे पर दावा किया गया था और उसके बाद चोरी से मूर्तियां रख दी गई थी।