newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर चिदंबरम ने उठाए सवाल, लोगों ने सिखाया सबक, कहा- पप्पू के साथ आप भी मंद बुद्धि…

Coronavirus: पी चिदंबरम ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर लिखा, रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर वापस लौट जाएं। “एक दिन” के टीकाकरण के विश्व “रिकॉर्ड” के पीछे यही रहस्य है। मुझे यकीन है कि इस “करतब” को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलेगी!

नई दिल्ली। देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी सोमवार को 86 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। इसके साथ ही भारत ने वैक्सीनेशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। ये अब तक दुनिया में एक दिन में सबसे ज़्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड है। लेकिन रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर आई ये खबर कांग्रेस पार्टी को रास नहीं आ रही है। कांग्रेसी नेता रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर भी सियासत करने से बाज नहीं आ रहे है। एक तरफ जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वैक्सिनेशन को लेकर कल अच्छा काम हुआ है। वहीं दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर सवाल उठाए हैं।

Chidambaram

पी चिदंबरम ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर लिखा, रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर वापस लौट जाएं। “एक दिन” के टीकाकरण के विश्व “रिकॉर्ड” के पीछे यही रहस्य है। मुझे यकीन है कि इस “करतब” को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलेगी!

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, कौन जाने, हो सकता है मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मोदी सरकार को दिया जाए। ‘मोदी है, मुमकिन है’ को अब पढ़ना चाहिए ‘मोदी है, चमत्कार है।’

हालांकि रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर सवाल उठाने वाले कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने चिदंबरम पर तंज कसते हुए लिखा, दूसरे दिन भी 50 लाख से ज्यादा टीके लगे हैं पूरे NEW ZEALAND की जनसंख्या से ज्यादा पप्पू के साथ आप भी मंद बुद्धि हो चले हो।