
नई दिल्ली। पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को सीजफार समझौते को महज 2 घंटे में ही तोड़ दिया। पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर समेत तमाम शहरों के अलावा गुजरात तक हमलावर ड्रोन भेजे। साथ ही पाकिस्तान की सेना ने सूरज डूबते ही एलओसी पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय जवानों ने इसका भरपूर जवाब दिया। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोकने का समझौता हुआ था। दोनों देशों ने तय किया था कि उनके डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन यानी डीजएमओ 12 मई को फिर बातचीत करेंगे। खास बात ये भी है कि पाकिस्तान के ही डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन कर युद्ध रोकने की गुजारिश की थी, लेकिन पाकिस्तान की सेना अपनी बात पर टिकी नहीं रह सकी।
#WATCH | J&K: Red streaks seen and explosions heard as India’s air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Nagrota
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/1Dgvk31euG
— ANI (@ANI) May 10, 2025
#WATCH | Jammu & Kashmir | A complete blackout has been enforced in Kathua. Sirens can be heard.
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/628HvqJNDQ
— ANI (@ANI) May 10, 2025
#WATCH | Small arms fire heard amid blackout in RS Pura, Jammu
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/JZpXtqTrmo
— ANI (@ANI) May 10, 2025
Several drones have been spotted in the Kutch district. A complete blackout will be implemented now. Please stay safe,Don’t panic.
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) May 10, 2025
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि भारत और पाकिस्तान युद्ध रोकने पर राजी हो गए हैं। ट्रंप ने तो ये तक लिखा था कि शुक्रवार रात से ही भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से अमेरिका बात कर रहा था। अब पाकिस्तान की तरफ से युद्ध रोकने का समझौता टूटने का साफ मतलब है कि कि वहां की सेना ने शहबाज शरीफ की सरकार को ठेंगा दिखा दिया है।