Connect with us

देश

Pakistan Connection: मुंबई को दहलाने की तैयारी में था PAK, लेकिन…!, जांच एजेंसी के इस खुलासे से हड़कंप

Pakistan Connection: शुक्रवार को धमकीभरे मेल मामले में पाकिस्तानी एंगल सामने आया है। दरअसल, खबर है कि जिस नंबर ये धमकी देने के लिए मेल आईडी बनाई गई थी, वो नंबर पाकिस्तान के कराची शहर का है। इतना ही नहीं, इस नंबर पहले भी कई मेल आईडी बनाई जा चुकी है।

Published

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को जब जांच एजेंसी एनआईए को धमकीभरा ईमेल आया, तो यकायक खलबली मच गई। ईमेल में मुंबई के कई शहरों को दहलाने का जिक्र था। जिसके बाद एनआईए ने फौरन मुंबई पुलिस को मामले की सूचना दी। हरकत में आई पुलिस अलर्ट हो गई। ध्यान रहे कि इससे पहले भी कई मर्तबा इस तरह के धमकीभरे मेल आ चुके हैं। जिसके बाद इसकी गंभीरता पर सवाल उठना लाजिमी है, लेकिन अब इस धमकीभरे मेल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

वहीं, अब धमकीभरे मेल मामले में पाकिस्तानी एंगल सामने आया है। दरअसल, खबर है कि जिस नंबर ये धमकी देने के लिए मेल आईडी बनाई गई थी, वो नंबर पाकिस्तान के कराची शहर का है। इतना ही नहीं, इस नंबर पर पहले भी कई मेल आईडी बनाई जा चुकी है। ऐसे में अब जांच एजेंसी इस पूरे मामले को पाकिस्तानी चश्मे से भी देखना शुरू करेगी। वहीं दावा यह भी किया जा रहा है कि जांच एजेंसी का ध्यान प्रमुख मुद्दे से भटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। बता दें कि वर्तमान में जांच एजेंसी पाकिस्तान से जुड़े कई मामलों की जांच कर रही है। ऐसी स्थिति में किसी शरारती तत्व द्वारा ऐसी कोशिश की जा सकती है।

ध्यान रहे इससे पहले भी इस तरह की कोशिश की जा चुकी है। विगत वर्ष अक्टूबर माह में जांच एजेंसी को धमकीभरा मेल आया था। जिसमें कई शहरों को दहलाने का जिक्र था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कई एक्शन लिए, लेकिन कुछ विश्ननीय सुराग प्राप्त नहीं हुए, जिससे कि यह साबित हो सकें कि मामले में तनिक भी सच्चाई है, लेकिन मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते जांच एजेंसियों के लिए कोताही बरतना भी उपयुक्त नहीं रहता।

terrorist

आपको बता दें कि धमकीभरा मेल एनआईए को करने वाले शख्स ने खुद को तालिबानी बताया था। आरोपी ने अपना नाम सिराजुद्दीन बताया था। आरोपी ने [email protected] से मेल किया था। जिसमें मुंबई के शहरों को दहलाने का जिक्र था। जिसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई। वहीं, अब जांच के बाद मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement