
नई दिल्ली। चेन्नई में आज से 44वें शतरंज ओलंपियाड (44th Chess Olympiad) की शुरुआत होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे। लेकिन इस मौके पर भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान राजनीति करने से बाज नहीं आया है। दरअसल कश्मीर का राग अलापते हुए पाकिस्तान चेस ओलंपियाड से बाहर हो गया है। पाकिस्तान ने चेस ओलंपियाड पर पुराना पैंतरा अपनाया है। पाकिस्तान ने शतरंज ओलंपियाड की मशाल को कश्मीर से जाने का मुद्दा बनाकर इस इवेंट से बाहर हो गया है। बता दें कि 21 जुलाई को मशाल कश्मीर से होकर गुजरी थी। जिसको देखकर पाकिस्तान बौखला गया और उसने चेस ओलंपियाड से अपना नाम वापस ले लिया।
वहीं चेस ओलंपियाड से हटने पर भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने 44वें शतरंज ओलंपियाड से पाकिस्तान द्वारा नाम वापस लेने पर प्रतिक्रिया दी है। बागची ने बताया कि, उनकी (पाकिस्तान) टीम के इंडिया पहुंच जाने के बाद अचानक से चेस ओलंपियाड जैसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा हैरान करने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि, दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाक ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन का भी सियासत कर रही। बागची ने कहा कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा।
India slams Pakistan for politicising 44th Chess Olympiad
Read @ANI Story | https://t.co/elIdG5Spvz#ChessOlympiad #44thChessOlympiad #ChessOlympiad2022 #ArindamBagchi #ChessOlympiadInChennai pic.twitter.com/Pcm9q77OTn
— ANI Digital (@ani_digital) July 28, 2022
आपको बता दें कि मामल्लापुरम में 28 जुलाई से 44वां शतरंज ओलंपियाड खेलों की शुरुआत होने जा रही है।