newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पाक के नापाक इरादे, भारत भेज रहा आतंकी और विस्फोटक, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब…

Pakistan: सोमवार रात बीएसएफ ने कनाचक इलाके में एक ड्रोन गतिविधि देखी जिस पर एक्शन लेते उन्होंने ड्रोन की ओर फायर किए, तत्काल पुलिस को वहां तैनात किया गया और उन्होंने क्षेत्र में ड्रोन विरोधी SOP का पालन करते हुए क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी। इस फायरिंग से ड्रोन से जुड़े पेलोड तो नीचे आ गया लेकिन ड्रोन नहीं आ सका, पेलोड में बच्चों के टिफिन बॉक्स के अंदर पैक किए गए तीन मैग्नेटिक आईईडी थे।

भारत के प्रति अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान और उसके आतंकी आका आए दिन कोशिश करते रहते है लेकिन हर बार उन्हें भारत की तरफ से जवाब गोली से मिलता है,भारतीय सेना जम्मू और कश्मीर में तो आतंकियों के सफाए के लिए ऑपरेशन क्लीन में लगी है। बीती रात जम्मू कश्मीर- कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली । सुरक्षाबलों ने 1 पाकिस्तानी समेत लश्कर के 2 आतंकी को मार गिराया । मारे गए आतंकियों में से एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल बताया जा रहा है। सेना को चकतारस कंदी में आतंकियों के छीपे होने की जानकारी मिली थी। इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में बैठे आतंकी भारत के अमन में आग लगने के लिए ड्रोन की मदद से विस्फोटक सामग्री भेज रहे हैं।operation all out की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi - Zee News Hindi

सोमवार रात बीएसएफ ने कनाचक इलाके में एक ड्रोन गतिविधि देखी जिस पर एक्शन लेते उन्होंने ड्रोन की ओर फायर किए, तत्काल पुलिस को वहां तैनात किया गया और उन्होंने क्षेत्र में ड्रोन विरोधी SOP का पालन करते हुए क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी। इस फायरिंग से ड्रोन से जुड़े पेलोड तो नीचे आ गया लेकिन ड्रोन नहीं आ सका, पेलोड में बच्चों के टिफिन बॉक्स के अंदर पैक किए गए तीन मैग्नेटिक आईईडी थे, जिनका टाइमर 3 घंटे, 8 घंटे आदि के अलग-अलग समय पर सेट किया गया था। मतलब भारतीय सीमा के अंदर धमाका करने की पूरी प्लानिंग थी लेकीन बॉर्डर पर चौकस भारतीय सेना इस पर समय रहते पानी फेर दिया और आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है और इस पर मामला भी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।

operation all out की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi - Zee News Hindi

इससे पहले भी कुछ दिन पहले भी पाकिस्तान में ड्रोन के माध्यम से साथ मैग्नेटिक बम कठुआ सेक्टर में गिराए थे जिन्हें मौका रहते डिटेक्ट कर लिया गया और उन्हें निष्क्रिय किया गया था। भारतीय सेना अधकारियो को पाकिस्तान के नापाक मंसूबों की आशंका पहले से ही थी। सोमवार बीएसएफ के राजौरी-पुंछ रेंज सेक्टर के डीआईजी ने भी कहा था कि इस समय सबसे बड़ी चुनौती ड्रोन ही है लेकिन हम उसके लिए तैयार हैं।