नई दिल्ली। जम्मू से अहमदाबाद जा रही सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक फोन कॉल के जरिए ट्रेन में बम की धमकी मिली। जिस समय ये फोन कॉल आया ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर से गुजर रही थी तभी इसे कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर रोका गया और यात्रियों को उतारकर फिलहाल चेकिंग की जा रही है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए फिरोजपुर की एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए लोकल पुलिस को ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी। हमें बताया गया कि ट्रेन को कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया है। लोकल पुलिस की टीम, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी तुरंत वहां पहुंचे और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। बम स्क्वायड दस्ते की तीन टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं।
#WATCH | Ferozepur, Punjab: Ferozepur SSP Saumya Mishra says, “Ferozepur police received information that a train has been stopped at Kasu Begu Railway station… Police have reached the spot and the area has been cordoned off. The passengers have been evacuated…Three bomb… https://t.co/l9d6r1wJbk pic.twitter.com/vLzXy6ZkkK
— ANI (@ANI) July 30, 2024
बीएसएफ और पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर मौजूद है और अपना काम कर रही है। ट्रेन में सवार यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है और प्रशासन की ओर से उनके खाने पीने का इंतजाम भी किया जा रहा है। यात्रियों को पूरे हालात की जानकारी दे दी गई है और उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी जा रही है। ट्रेन की पूरी चेकिंग होने के बाद जब उच्चाधिकारियों द्वारा ऑल क्लियर का सिग्नल मिलेगा तभी ये ट्रेन चलाई जाएगी। पूरी ट्रेन की गहन छानबीन में कुछ समय लग सकता है मगर यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह बहुत जरूरी है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले दिल्ली में कई स्कूलों और अस्पतालों में बम होने की धमकी मिली थी। आनन-फानन में चेकिंग के बाद ये कोरी अफवाह निकली थी। इसके बाद अहमदाबाद, लखनऊ और जयपुर शहरों में स्थित स्कूलों में भी बम होने की धमकी दी गई थी। हालांकि, यहां भी चेकिंग के बाद सब सामान्य था।