नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में विपक्ष के महागठबंधन में एक नई पार्टी का विलय हुआ है। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पप्पू यादव को पार्टी में शामिल कराया। वर्ष 1990 में मधेपुरा के सिंहेश्वरस्थान विधानसभा की सीट से पहली बार निर्दलीय विधायक चुनकर आए पप्पू यादव ने 1991, 1996, 1999, 2004 और 2014 में लोकसभा चुनाव जीता था। माना जा रहा है कि पप्पू यादव अब कांग्रेस की टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ सकते हैं। सवाल यह है कि पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय तो कर लिया लेकिन इस गठजोड़ का इंडी गठबंधन को कितना फायदा मिलेगा।
#WATCH | Jan Adhikar Party chief Pappu Yadav joins the Congress Party, in Delhi. pic.twitter.com/AXdMpOiZtj
— ANI (@ANI) March 20, 2024
माना जाता है कि पप्पू यादव का कोसी बेल्ट के कई जिलों में अच्छा खासा प्रभाव है वहीं सीमांचल में भी पप्पू यादव की पकड़ है। पप्पू यादव सीमांचल की अलग-अलग सीटों से कई बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। वो 1991, 1996, 1999 पूर्णिया, फिर 2004 और 2014 में मधेपुरा से सांसद चुने गए। इसके बाद आरजेडी से पप्पू यादव ने नाता तोड़ लिया और अपनी अलग जन अधिकार नाम से पार्टी बनाई। 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में भी पप्पू यादव ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारे, लेकिन एक भी सीट उनके हिस्से नहीं आई। पप्पू यादव 2019 के लोकसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी से चुनाव लड़े, लेकिन मोदी की आंधी में वो जीत नहीं सके। अब ऐसे में अगर बीते कुछ सालों के चुनाव के आंकड़ों को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि पप्पू यादव का साथ मिलने से विपक्ष के महागठबंधन को ज्यादा फायदा होने वाला है।
आज से आजीवन कांग्रेस के साथ
देश के भविष्य राहुल गांधी जी को
प्रधानमंत्री बनाना लक्ष्य!युवा, किसान, महिला, वंचित
समाज को न्याय दिलाना संकल्प!— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 20, 2024
वहीं कांग्रेस में अपनी पार्टी के विलय होने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि मेरा पूरा परिवार कांग्रेस विचारधारा के साथ है। मैं राहुल गांधी के साथ हूं। वो दुनिया के सबसे बेहतरीन नेता हैं। वो दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह व्यक्ति के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। राहुल और प्रियंका गांधी का विश्वास मेरे लिए काफी है। मुझे पूरी कांग्रेस पार्टी ने सम्मान दिया है। इससे पहले पप्पू यादव ने मंगलवार देर रात आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की थी। हालांकि मौजूदा समय में पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन राज्यसभा सांसद हैं, इससे पहले वह सुपौल से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं।