newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lok Sabha Election: सपा में भागमभाग!, बीजेपी ने बनाया घातक प्लान, लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश को बड़ा झटका

SP: उस वक्त पूजा पाल के पति इलाहबाद की पश्चिमी सीट से विधायक थे। वो दो मर्तबा बसपा की टिकट से चुनाव जीतने में सफल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब अतीक बसपा में शामिल हुआ था, तो पूजा सपा में शामिल हो गई थीं। यह नहीं, साल 2022 का विधानसभा चुनाव भी पूजा कौशांबी सीट से लड़ा था और जीत भी हासिल की थी।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी को बीजेपी जोरदार झटका देगी। दरअसल, खबर है कि पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी, सपा विधायक पूजा पाल और पूर्व मंत्री राद इंद्रजीत सिंह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। दो-तीन दिनो में बीजेपी की तरफ से इन नेताओं के पार्टी में अधिकृत रूप से शामिल होने का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि पूजा पाल दिवंगत बसपा विधायक राजू पाल की पत्नी हैं, जिनकी 2005 में गैंगस्टर अतीक अहमद के गुर्गों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Akhilesh Yadav

ध्यान दें कि उस वक्त पूजा पाल के पति इलाहबाद की पश्चिमी सीट से विधायक थे। वो दो मर्तबा बसपा की टिकट से चुनाव जीतने में सफल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब अतीक बसपा में शामिल हुआ था, तो पूजा सपा में शामिल हो गई थीं। यह नहीं, साल 2022 का विधानसभा चुनाव भी पूजा कौशांबी सीट से लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। वहीं, इंद्रजीत सरोज की बात करें, तो वो चार मर्तबा विधायक रहे हैं। फिलहाल, वह कौशांबी जिले के मंझनपुर से विधायक हैं। वे चार मर्तबा विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा वह सीएम योगी और मायावती की भी करीबी बताए जाते हैं। उन्हें अखिलेश यादव का करीबी भी बताया जाता है।

akhilesh yadav

अब ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि वो अगर बीजेपी में शामिल हुए, तो आगामी लोकसभा या विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें अहम पद से विभूषित किया जा सकता है। ध्यान दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव को दारा सिंह के रूप में बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, बीते दिनों दारा सिंह ने भी सपा से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था। दारा सिंह का पूर्वांचल में गढ़ माना जाता है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए दारा सिंह के रूप में बीजेपी को बड़ा सियासी फायदा मिल सकता है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सूबे की राजनीतिक स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।