नई दिल्ली। अगर आप भी रेल या हवाई यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बड़े ही काम की है, क्योंकि यहां हम आपको रेल और हवाई यात्रा में हुए फेरबदल के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पूरे उत्तर भारत में कोहरे की मार अपने चरम पर पहुंच चुकी है, जिसे ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है और इसी अलर्ट की वजह से रेल और हवाई यात्रा के समय-सारणी में फेरबदल किए गए हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दुश्वारियों का सामना ना करना पड़े। आइए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको सबकुछ विस्तार से बताते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने घने को कोहरे की वजह से एक या दो नहीं, बल्कि 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 50 फ्लाइट्स को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को यात्रा ना करने की सलाह दी है। उधर, घने की कोहरे की वजह से एक उड़ान को जयपुर, तो एक को लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया है।
ध्यान दें, अब आपके जेहन में यह सवाल आ सकता है कि आखिर ये फेरबदल क्यों किया गया, तो आपको बता दें कि यह फेरबदल दृश्यता के अभाव में किया गया है। उधर, दिल्ली, मुंबई, यूपी और उत्तराखंड सहित कई अन्य राज्यों में भी मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में रेल और हवाई विभाग की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।