Ahmedabad: अहमदाबाद में PM मोदी पर जनता ने लुटाया बेशुमार प्यार, इतने प्यार को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे पीएम
Ahmedabad: बीती शाम अहमदाबाद में पीएम मोदी का बड़ा रोड शो हुआ। जो कि 54 किमी लंबा था। रोड शो की वीडियो पोस्ट कर पीएम मोदी ने लिखा- कल का दिन खास था..लोगों से मिले प्यार और स्नेह को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
नई दिल्ली। 1 दिसंबर को गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान हुए। विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के कई बड़े चेहरों को गुजरात के चुनावी रण में देखा गया। कल पीएम मोदी अहमदाबाद में रहे और जनता के बीच जाकर संबोधन किया। अब खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अहमदाबाद की जनता का प्यार देखकर गदगद हुए जा रहे हैं।
जनता की स्माइल देख गदगद हुए पीएम मोदी
बता दें कि बीती शाम अहमदाबाद में पीएम मोदी का बड़ा रोड शो हुआ। जो कि 54 किमी लंबा था। रोड शो की वीडियो पोस्ट कर पीएम मोदी ने लिखा- कल का दिन खास था..लोगों से मिले प्यार और स्नेह को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता..अहमदाबाद से हाइलाइट्स साझा कर रहा हूं। वीडियो में पास देख सकते हैं कि पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पीएम की गाड़ी सामने आते ही लोग मोदी-मोदी चिल्ला रहे हैं और हाथ हिला रहे हैं। पीएम मोदी भी हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं। लोगों के चेहरे पर अलग ही खुशी दिख रही है और चेहरों की इसी स्माइल को देखकर पीएम मोदी फूले नहीं समा रहे हैं।
Yesterday was special.
Words cannot describe the love and affection I received from people.
Sharing highlights from Ahmedabad. pic.twitter.com/87Vtgbloa4
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2022
पीएम मोदी का सबसे लंबा रोड शो
गौरतलब है कि कल पीएम मोदी का काफिला 14 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरा। ये पीएम मोदी का अब तक का सबसे बड़ा और लंबा रोड शो था। पीएम मोदी 3 तीनों से गुजरात में थे और अलग-अलग विधानसभा सीटों से जनसभा और रैलियां कर रहे थे। अमित शाह से लेकर राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा तक चुनावी मैदान में उतरे थे। अब दूसरे चरण के मतदान 5 दिसंबर को होने है जबकि परिणाम 8 दिसंबर को आने वाले हैं। इस बार मैदान में कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी उतरी हैं।