
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 3 से 4 वर्षों में, देश में लगभग 8 करोड़ नौकरियां पैदा हुई हैं। इन आंकड़ों ने झूठी कहानियां गढ़ने वालों को चुप करा दिया है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग झूठी कहानियां गढ़ते हैं, वे भारत के विकास के दुश्मन हैं। उनकी नीतियों का उद्देश्य रोजगार को रोकना है।
Maharashtra: “In the last 3 to 4 years, about 8 crore jobs have been created in the country. These figures have silenced those who fabricate false narratives. Those who fabricate false narratives are the enemies of India’s development. Their policies are aimed at preventing… pic.twitter.com/zle8H2wIaZ
— IANS (@ians_india) July 13, 2024
मुंबई में पीएम मोदी ने आज 29,400 करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम ने गोरेगांव में नेस्को प्रदर्शनी केंद्र से 16,600 करोड़ रुपये की ठाणे-बोरीवली टनल प्रोजेक्ट और गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी। मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं बहुत ऊंचे स्तर पर हैं। इस सदी के लगभग 25 साल बीत चुके हैं। देश के लोग तेजी से विकास चाहते हैं और उनकी मंशा है कि अगले 25 वर्षों में भारत विकसित हो और इसमें मुंबई की बहुत बड़ी भूमिका है।
Maharashtra: “The aspirations of 21st century India are at a very high level. Nearly 25 years of this century have passed. The people of the country want rapid development and want India to be developed in the next 25 years and Mumbai has a very big role to play in this,” says PM… pic.twitter.com/qKVIuQrDL4
— IANS (@ians_india) July 13, 2024
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र का इतिहास गौरवशाली है, महाराष्ट्र का वर्तमान मजबूत है और महाराष्ट्र के समृद्ध भविष्य के सपने हैं। महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जिसकी विकसित भारत के निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका है। महाराष्ट्र के पास उद्योग की ताकत है, महाराष्ट्र के पास कृषि की शक्ति है, महाराष्ट्र के पास वित्त क्षेत्र की शक्ति है। इस शक्ति ने मुंबई को देश का वित्तीय केंद्र बनाया है। अब मेरा लक्ष्य महाराष्ट्र की इस शक्ति का उपयोग करके महाराष्ट्र को दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, “Maharashtra has a glorious history, Maharashtra has a strong present and Maharashtra has dreams of a prosperous future. Maharashtra is a state which has a very big role in building a developed India. Maharashtra has the power of… pic.twitter.com/yhI4oX9TR4
— ANI (@ANI) July 13, 2024
पीएम ने कहा कि मुंबई में कोस्टल रोड और अटल सेतु अब पूरा हो चुका है और आपको याद होगा कि जब अटल सेतु बन रहा था, तो इसके खिलाफ कई अफवाहें फैलाई गई थीं, लेकिन आज हर कोई महसूस कर रहा है कि इससे कितना लाभ मिल रहा है। मोदी बोले, एनडीए सरकार का निरंतर प्रयास है कि हमारे तीर्थों का भी विकास हो। तीर्थ यात्राओं में सुविधाएं बढ़ती रहें। हम जानते हैं कि इस समय में पंढरपूर वारी में लाखों श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से हिस्सा ले रहे हैं। पुणे से पंढरपुर की यात्रा सुगम हो इसकी चिंता एनडीए सरकार ने की है।
Maharashtra: “The Coastal Road and Atal Setu in Mumbai have now been completed and you will remember that when Atal Setu was being built, many rumours were spread against it but today everyone is realising how much benefit it is providing…” says PM Modi pic.twitter.com/a52s5zLAAH
— IANS (@ians_india) July 13, 2024