newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM B’day : इस साल खास होगा पीएम मोदी का बर्थडे, चलाया जाएगा अभी तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव

PM B’day : 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का बर्थ डे हैं, इस खास दिन को और खास बनाने के लिए बीजेपी की ओर से खास तैयारियां भी की जा रही हैं। दरअसल बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर बूथ स्तर पर वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा।

नई दिल्ली। 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का बर्थ डे हैं, इस खास दिन को और खास बनाने के लिए बीजेपी की ओर से खास तैयारियां भी की जा रही हैं। दरअसल बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर बूथ स्तर पर वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने साथ ही बताया है कि विशेष आह्वान पर बीजेपी कार्यकर्ता वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाएंगे। कहा जा रहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने 6 लाख 88 कोरोना वॉलंटियर्स की बड़ी फौज तैयार कर ली है। वहीं तीसरे संभावित वेव से बचाव की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। विश्व का सबसे बड़ा वॉलंटियर्स कार्यक्रम चलाकर पार्टी कोरोना के संभावित चुनौती से निपटने की पूरी तैयारी में है।

वहीं बीजेपी का कहना है कि ये सम्भवतः विश्व का सबसे बड़ा वॉलंटियर्स प्रोग्राम होगा। इन वॉलंटियर्स की मदद से बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर अभी तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाकर नया रिकॉर्ड भी बनाने की कोशिशों में लगी है। इस पर पार्टी का कहना है कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन की कतार तक पहुंचाने और उन्हें सहूलियत से वैक्सीन दिलवाने के कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता और वॉलंटियर्स दोनों जुटेंगे। कोरोना वॉलंटियर्स की संख्या में डुप्लीकेसी ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसके लिए सेपरेट पिन और कोड के जरिये उनकी पहचान को निर्धारित किया गया है।

JP Nadda

जेपी नड्डा का बयान

इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी खुशी जाहिर की है, उन्होंने कहा कि ‘अलग-अलग भाषा के हिसाब से वालंटियर्स तैनात किये गए हैं, जिन्हें स्वास्थ्य सुविधाये कैसे पहुंचाई जाए उसके लिए तैयार किया गया है. इसे 8 लाख तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि17  सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है..विशेष आह्वान पर हमारे कार्यकर्ता बूथ स्तर पर वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाएंगे।”

तरुण चुग ने दिया बयान?

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग का बयान भी इस मामले में सामने आया है उन्होंने कहा कि “हमें 2 लाख गांव से 4 लाख वालंटियर जोड़ने का लक्ष्य दिया हमलोगों अध्यक्ष जी के आह्वान को 43 में 6 लाख 88 हजार वालंटियर्स जोड़कर पूरा किया। खास बात ये है कि इसमें 17852 प्रॉफेशनल डॉक्टर जोड़े गए हैं। अक्टूबर से हम हेल्थ वालंटियर्स कोर्स और ट्रेनिंग भी शुरू कवाए जाएंगे। प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर 17 अक्टूबर को अबतक के वैक्सीनशन  का सारा रिकॉर्ड ब्रेक करने की कोशिश करेंगे। कोरोना के पहले और दूसरे वेव में देश की जनता की परेशानी को देखते हुए बीजेपी ने तीसरी वेव के पहले ही मुक्कमल तैयारी कर ली है ताकि जरूरत पड़ने पर मैन पावर की कमी देश के किसी भी कोने में ना होने पाए।