नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले की आंच अब तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव यानी केसीआर के परिवार तक जा पहुंची है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सुप्रीमो केसीआर की बेटी के. कविता का नाम भी लिखा है। ईडी ने रिपोर्ट में लिखा है कि कविता इस घोटाले के दक्षिण के ग्रुप के सदस्यों में से एक हैं। ईडी की रिमांड रिपोर्ट में लिखा गया है कि शराब घोटाले (आबकारी) के आरोपी अमित अरोड़ा ने टीआरएस की विधान परिषद सदस्य कविता का नाम लिया है। अमित अरोड़ा ने बताया है कि एक अन्य कारोबारी के जरिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को 100 करोड़ की रिश्वत दी गई है।
ईडी की रिमांड रिपोर्ट में के. कविता का नाम आने के बाद खबर लिखे जाने तक टीआरएस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कविता ने इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार और अन्य नेताओं के बारे में मानहानि का केस किया था। तब हैदराबाद के कोर्ट ने अंतरिम आदेश दिया था। इस आदेश के तहत बीजेपी के नेता कविता के बारे में कोई अपमानजनक बात नहीं कर सकते। दरअसल, बंदी संजय कुमार ने आरोप लगाया था कि चंद्रशेखर राव और उनका परिवार शराब घोटाले में शामिल है। जबकि, कविता ने खुद पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।
कविता ने कोर्ट में कहा था कि बीजेपी की केंद्र सरकार झूठे आरोप लगाकर उनके पिता और सीएम केसीआर की प्रतिष्ठा को धूल में मिलाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि ईडी ने अपनी रिपोर्ट में ये भी कहा है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए समेत 36 आरोपियों ने शराब घोटाले में हजारों करोड़ के रिश्वत के सबूत मिटाने की कोशिश की। इसके तहत 170 मोबाइल फोन नष्ट कर दिए गए। अब तक इस मामले में 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।