newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन के साथ हिंसक झड़प के बाद पीएम मोदी ने 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

इस घटना के बाद विपक्षी दल सरकार की नियत पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यह समझ के बाहर है कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं।

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद में हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सभी दलों के प्रमुख शामिल होंगे। बता दें कि यह बैठक वर्चुअल बैठक होगी। गौरतलब है कि 15 जून को गलवान घाटी में हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए। जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

Amit Shah PM Modi Meeting

इस घटना के बाद विपक्षी दल भी सरकार की नियत पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यह समझ के बाहर है कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं। अब इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम पांच बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

pmo tweet all party meeting

सरकार चीन को करारा जवाब देने के मूड में

माना जा रहा है कि सरकार चीन को करारा जवाब देने के मूड में है लेकिन इस मामले में सरकार कोई भी कदम उठाने से पहले सभी दलों को विश्वास में लेना चाहती है। साथ ही सीमा पर सैना को अलर्ट कर दिया गया है।

rajnath singh

चीन के साथ अभी सैन्य वार्ता नहीं

आपको बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात के बाद फैसला लिया गया है कि चीन के साथ अभी सैन्य वार्ता नहीं की जाएगी। बीते दिनों सीमा पर तनातनी को कम करने के लिए दोनों देशों ने यह वार्ता शुरू की थी, लेकिन सोमवार रात चीन की हरकत के बाद अब इसे रोक दिया गया है।

India china army

चीन की चुप्पी

LAC पर भारत-चीन सेना के बीच हुई झड़प में जहां भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए। जबकि, 4 जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है। चीन के 43 सैनिकों के भी हताहत होने की खबर आई है, लेकिन चीन ने इसपर फिलहाल चुप्पी साध रखी है।

राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि जवानों की शहादत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘गलवान घाटी में सैनिकों को खोना दर्दनाक है। हमारे सैनिकों ने अपना फर्ज निभाते हुए देश के लिए जान दे दी। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।’ रक्षा मंत्री ने लिखा कि शहीद जवानों के परिवारों के प्रति वह सांत्वना प्रकट करते हैं, देश उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमें अपने देश के जवानों पर गर्व है।