Connect with us

देश

W U-19 WorldCup : अंडर-19 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर पीएम मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने दी बधाई

W U-19 WorldCup : वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया है। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने टीम को इसके लिए बधाई दी थी। BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

Published

नई दिल्ली। पहले ही वूमेंस अंडर-19 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने जीतकर इतिहास रच दिया है। युवा जोश से लैस युवा भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर हर कोई खुशी जाहिर कर रहा है। इस बीच वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, विशेष जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई। उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

इसके साथ ही युवा भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर बधाई दी उन्होंने लिखा, “मैं भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत पर बधाई देता हूं..

वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया है। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने टीम को इसके लिए बधाई दी थी। BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement