newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी राजघाट पर श्रद्धांजलि

Gandhi Jayanti: देश के राष्ट्रपति(Ramnath Kovind) ने राष्ट्रपिता(Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, “गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्ट्र  की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं।

नई दिल्ली। 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में स्थित राजघाट जाकर देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि आज गांधी जयंती के मौके पर राजघाट पर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि आज लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती है, इस मौके पर पीएम ने उन्हें नमन किया। वहीं देश के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, “गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्ट्र  की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं। सत्य , अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्वओ के कल्याहण का मार्ग प्रशस्त- करता है। वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं।”

राजघाट जाने से पहले पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में महात्मा गांधी को नमन करते हुए लिखा कि, “हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है। बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे।”

इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में महात्मा गांधी को याद करते हुए लिखा कि, “मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा… मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं।’ गाँधी जयंती की शुभकामनाएँ।”

Rahul Gandhi Tweet On Gandh

बता दें कि आपको बता दें कि बुधवार को हाथरस कांड को लेकर बड़ा सियासी ड्रामा देखने को मिला था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता हाथरस के लिए रवाना हुए, लेकिन ग्रेटर नोएडा से आगे नहीं बढ़ सके।