newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: जापान यात्रा के बाद स्वदेश लौटे PM मोदी काम में जुटे, बुलाई कैबिनेट मीटिंग, लोग बोले- इसे कहते है देश के प्रति समर्पण

PM Modi: बता दें कि ये पहली मर्तबा नहीं जब पीएम मोदी अचानक विदेश यात्रा से लौटते हुए काम में जुटे हो। इससे पहले अमेरिका से लौटते ही देर रात अचानक नए संसद भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। खास बात ये है कि बिना किसी जानकारी और सुरक्षा विवरण के प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन के निर्माण स्थल पर पहुंचे थे, जो सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने दो दिवसीय जापान यात्रा से बुधवार को स्वदेश वापस आ गए हैं। पीएम मोदी आज सुबह ही राजधानी दिल्ली पहुंचे। बता दें कि वो जापान की राजधानी टोक्यो में क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जापान यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने देश का गौरव भी बढ़ाया। दौरे से पीएम मोदी की कई तस्वीरें भी वायरल हुई। जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही। लेकिन यह सब जानते है कि पीएम मोदी काम को लेकर काफी सक्रिय रहते है और वह बिना समय देखे किसी भी वक्त काम में जुट जाते है। इसी क्रम में एक बार फिर पीएम मोदी जापान यात्रा से लौटते ही एक्शन मोड नजर आए। दरअसल, वतन लौटते ही पीएम मोदी अपने काम में जुट गए। प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ही कैबिनेट मीटिंग बुलाई।  न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, प्रधानमंत्री सभी मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक की। इस दौरान सभी मंत्री शामिल रहे।

बता दें कि ये पहली मर्तबा नहीं जब पीएम मोदी अचानक विदेश यात्रा से लौटते हुए काम में जुटे हो। इससे पहले अमेरिका से लौटते ही देर रात अचानक नए संसद भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। खास बात ये है कि बिना किसी जानकारी और सुरक्षा विवरण के प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन के निर्माण स्थल पर पहुंचे थे, जो सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है।

खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने जापान यात्रा के दौरान करीब 24 बैठकें की। मंगलवार को भी पीएम मोदी 11 घंटे के अंदर करीब 12 कार्यक्रमों में शामिल हुए। खास बात ये है कि वह अपनी जापान यात्रा के दौरान महज सात घंटे ही सोए।

लोगों की प्रतिक्रियाएं-

वहीं पीएम मोदी के काम प्रति सक्रियता को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा कर रहे है।