इंदौर। आमतौर पर सियासत में नेता को अपनी बात भूल जाने वाला माना जाता है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी जुदा किस्म के नेताओं में शामिल हैं। वो जो कहते हैं, उसे पूरा भी करते हैं और अपनी कही बात पर अडिग भी रहते हैं। साल 2014 में जब पीएम मोदी ने केंद्र की सत्ता हासिल की, तो उस वक्त उन्होंने देश को साफ-सुथरा बनाने के लिए ‘स्वच्छ भारत’ अभियान शुरू किया। अपने स्वच्छ भारत अभियान के तहत पीएम मोदी देश में जगह-जगह गए और वहां खुद सफाई भी की। हालांकि, उनके इस कदम पर विपक्ष ने तंज कसने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। शायद विपक्ष को लगता था कि दूसरे कई नेताओं की तरह मोदी भी ऐसे अभियान चलाएंगे और एक दिन इसे भूल जाएंगे, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी खुद कहते हैं कि वो अपनी कही बात नहीं भूलते और जो गारंटी देते हैं, उसे पूरा भी करते हैं। अपनी यही बात मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिखाई है।
मोदी ने जो कहा सो किया वाली बात मंगलवार को देश के सबसे साफ शहर का तमगा लगातार हासिल करने वाले मध्यप्रदेश के इंदौर ने हकीकत में बदलते देखा। दरअसल, इंदौर में मोदी ने मंगलवार को लंबा रोड शो किया था। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। मोदी इंदौर में बीजेपी का प्रचार करने आए थे। मोदी के रोड शो के दौरान सड़कों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी। मोदी जिस गाड़ी में सवार होकर रोड शो कर रहे थे, उसकी तरफ लोग फूल बरसा रहे थे। पीले फूलों से मोदी के रोड शो का रास्ता भर गया था। माना जा रहा था कि अब सड़क पर गिरे फूल उठाकर सफाई करने में काफी वक्त लगेगा, लेकिन ये क्या, मोदी का रोड शो खत्म होते ही इंदौर की सड़कें एक बार फिर सफाई की वजह से चमाचम दिखने लगीं! इसके पीछे भी मोदी का ही हाथ रहा। इंदौर की सड़कों को फिर किस तरह साफ किया गया, ये आप अभी देखेंगे, लेकिन पहले देखिए कि मोदी के रोड शो के दौरान किस तरह बड़ी मात्रा में फूल उनपर इंदौर की जनता ने बरसाए थे।
आज इंदौर फूलों से दिवाली मना रहा है…
रोड शो के दौरान इंदौरवासियों का अभिवादन करते प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी।#मोदी_संग_मध्यप्रदेश pic.twitter.com/61q5ofIK9u
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) November 14, 2023
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने रोड शो से पहले ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं को अति महत्वपूर्ण टास्क दे दिया था। पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा था कि जिन सड़कों से होकर उनका रोड शो होगा, उनको तत्काल साफ कराया जाए। मोदी के इस टास्क को पूरा करने के लिए लोग जी-जान से जुटे और पीएम का रोड शो खत्म होने के कुछ देर बाद ही पूरी सड़क से एक-एक फूल उठा लिया गया। इस तरह मोदी ने सबसे साफ शहर का इंदौर का तमगा बरकरार रखा। आप नीचे दी गई तस्वीरों में देखिए कि कैसे मोदी के रोड शो के तुरंत बाद इंदौर की सड़कें एक बार फिर चमकने लगीं। यानी मोदी ने जो कहा, एक बार फिर पूरा कर दिखाया।