newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे पर PM मोदी ने बुलाई आपात बैठक, राहत और ऐसे हादसे रोकने पर करेंगे चर्चा

Balasore Train Accident: भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने इस हादसे को लेकर आपात बैठक बुलाई है। इस हादसे की पूरी जानकारी लेने के लिए ये बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीएम मोदी राहत और ऐसे हादसे रोकने पर चर्चा करेंगे। 

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे ने सबको झकझोंर कर रख दिया। हादसा इतना भयानक था कि तस्वीर देखकर पता चलता है। इस हादसे में कई लोगों ने अपनों खो दिया है। बता दें कि शुक्रवार की रात को बालासोर के बहानागा स्टेशन के पास तीन ट्रेन आपस में टकरा गई। इस ट्रेन हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 900 घायल बताए जा रहे है। वहीं मौके पर युद्धस्तर पर राहत अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जानकारी लेने के लिए खुद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंचे है। बताया जा रहा है कि बालासोर ट्रेन हादसा साल 2004 के बाद दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है। इसी बीच बालासोर ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में आ गए है।

बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर पीएम मोदी ने आपात बैठक की थी उसकी फोटो सामने आ गई है। पीएम मोदी के साथ इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, एनडीआरएफ के डीजी, रेलवे के अधिकारी और पीएमओ के तमात अफसर मौजूद थे।


पीएम मोदी ने इस हादसे को लेकर आपात बैठक बुलाई है। हादसे की पूरी जानकारी लेने के लिए ये बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीएम मोदी राहत और ऐसे हादसे रोकने पर चर्चा करेंगे। भारत सरकार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। इससे पहले पीएम मोदी ने बालासोर ट्रेन हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने इस हादसे में मृतक परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलान किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है।

PM Modi

उधर बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। विपक्ष ने इस हादसे को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। टीएमसी और सीपीआई ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर हमला बोलते हुए इस्तीफा मांगा है। हालांकि इस हादसे को लेकर सवाल भी उठ रहे है कि आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया? क्या पटरियों में पहले से कोई खामी थी? इसके अलावा ये भी सवाल उठता है कि क्या पटरियों की रुटीन जांच में लापरवाही हुई है? क्या पटरियों के साथ छेड़छाड़ की गई? क्या ट्रेन में एंटी कॉलिजन सिस्टम लगा था? क्या तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ? जिसको लेकर इस हादसे को लेकर सवाल उठाए जा रहे है।