
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज शेड्यूल काफी बिजी रहा है। सुबह वो छत्तीसगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने जनहित में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके बाद वे गोरखपुर पहुंचे। जहां वे गीता प्रेस की शताब्दी समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई और इसके बाद वे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इन सभी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री ने जहां पूर्व की कांग्रेस सरकार की खामियों को जनता के बीच पेश किया, तो वहीं दूसरी तरफ अपनी सरकार की उपलब्धियों से भी लोगों को अवगत कराया। गोरखपुर में गीता प्रेस की शताब्दी के मौके पर प्रधानमंत्री ने लोगों को गीता की अहमियत से अवगत कराया, तो वहीं दूसरी तरफ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने के दौरान प्रधानमंत्री ने आम मुसाफिरों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराकर उन्हें अपनी ओर आकर्षित किया है।
LIVE UPDATE:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने काशी दौरे के दौरान जनहित को केंद्रित कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने वाराणसी में 12,110 करोड़ रुपये की 29 विकास परियोजनाओं का का शिलान्यास किया। इस खास मौके पर योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर उपस्थित थे।
आज काशी सहित उत्तर प्रदेश को लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उपहार मिला है। हमने जो काशी की आत्मा को बनाए रखते हुए नूतन काया का संकल्प लिया है, यह उसका विस्तार है। इनमें रेल, रोड, पानी, शिक्षा, टूरिज्म से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं, घाटों से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं, इन विकास… pic.twitter.com/S7RUhVxYfW
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
अब जे भी बनारस आई, त खुश हो के ही जाई…
आज पूरी दुनिया में आपकी और काशी की वाहवाही हो रही है। मुझे पता है कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे। आप लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम और पूरे परिसर को भी इतना भव्य बना दिया है कि जो यहां आ रहा है, वो गदगद होकर जा रहा है। यह बाबा की कृपा है।
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व की कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘जिन दलों ने अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकारें चलाईं, वे आज लाभार्थी का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं। आजादी के इतने साल बाद लोकतंत्र का लाभ अब सही मायने में, सही लोगों तक पहुंचा है। वरना पहले लोकतंत्र के नाम पर गिने-चुने लोगों के हित साधे जाते थे, गरीबों की कोई पूछ नहीं थी। भाजपा सरकार में लाभार्थी वर्ग सच्चे सामाजिक न्याय और सच्चे सेक्युलरिज्म का उदाहरण बन गया है।’
जिन दलों ने अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकारें चलाईं, वे आज लाभार्थी का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं। आजादी के इतने साल बाद लोकतंत्र का लाभ अब सही मायने में, सही लोगों तक पहुंचा है। वरना पहले लोकतंत्र के नाम पर गिने-चुने लोगों के हित साधे जाते थे, गरीबों की कोई पूछ नहीं थी। भाजपा… pic.twitter.com/sXPfTG6rzw
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
वहीं, पीएम मोदी ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘ बीते 9 वर्षों में हमने सिर्फ एक परिवार और एक पीढ़ी के लिए योजनाएं नहीं बनाई हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी सुधर जाए, इसको ध्यान में रखकर काम किया है।
बीते 9 वर्षों में हमने सिर्फ एक परिवार और एक पीढ़ी के लिए योजनाएं नहीं बनाई हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी सुधर जाए, इसको ध्यान में रखकर काम किया है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/ITSaxp5fXl
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
आज कमीशन लेने वालों की दुकान बंद, दलाली खाने वालों की दुकान बंद, घोटाले करने वालों की दुकान बंद…यानी अब ना ही कोई भेदभाव और ना ही कोई भ्रष्टाचार।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/F6WBVAnjcC
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
इस बीच पीएम मोदी ने रेलवे में अपनी सरकार द्वारा किए गए उपलब्धियों का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों रेलवे की व्यवस्था ठप रहती थी, जिसकी वजह से मुसाफिरों को बेशुमार दुश्वारियों से जूझना पड़ता था, लेकिन हमारी सरकार ने इस परिपाटी को खत्म करने की दिशा में काम किए हैं। हमारी सरकार रेलवे को फायदे का सौदा बनाने में सफल रही है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यहां यूपी में भी करोड़ों लाभार्थियों ने मुद्रा योजना का लाभ उठाकर अपना काम शुरू किया है। इसमें सबसे अधिक लाभ गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक परिवार से जुड़े साथियों और महिला उद्यमियों को हुआ है। यही तो सामाजिक न्याय है, जिसकी गारंटी भाजपा सरकार दे रही है। पहले बैंक तक पहुंच भी सिर्फ अमीर लोगों तक ही होती थी। गरीबों के लिए तो ये माना जाता था कि पैसा ही नहीं है तो बैंक खाते का क्या करेंगे। बीते 9 वर्षों में इस सोच को भी भाजपा सरकार ने बदल दिया है…..तो इस तरह से प्रधानमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वाराणसी में अपने दौरे के दौरान अपनी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं से मिल रहे लोगों के फायदों का जिक्र उन्होंने अपने संबोधन में किया। वहीं, पूर्व की कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लिया। बहरहाल, अब आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का यह संबोधन का कितना असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम