newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: अब महज 3 घंटे में पहुंच सकेंगे जयपुर, पीएम मोदी ने किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले फेज का उद्घाटन किया है। अब महज 3 घंटे में ही जयपुर पहुंचा जा सकेगा। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के कार्यकाल में सड़क व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी साझा की है।  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले फेज का उद्घाटन किया है। अब महज 3 घंटे में ही जयपुर पहुंचा जा सकेगा। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के कार्यकाल में सड़क व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी साझा की है। वहीं, उन्होंने केंद्रीय मंत्री केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का भी शुक्रिया अदा किया। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदा का राज्य में दूसरा दौरा है। बता दें कि पनियाला-अलवर-बड़ोदामेव इंटरचेंज एक्सप्रेस-वे की लंबाई 89 किलोमीटर है और इसकी लागत 3775 करोड़ रुपये है। ये एनएच- 148बी कहलाएगा।

जानें पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें…!

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस आधुनिक कनेक्टिविटी का लाभ सरिस्का टाइगर रिजर्व, केवलादेव और रणथम्भोर नेशनल पार्क, जयपुर, अजमेर जैसे अनेक पर्यटक स्थलों को भी होगा। देश और विदेश के पर्यटकों के लिए राजस्थान पहले ही आकर्षक रहा है, अब इसका आकर्षण और बढ़ जाएगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और Western Dedicated Freight Corridor, ये राजस्थान की, देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले हैं। ये प्रोजेक्ट्स, आने वाले समय में राजस्थान सहित इस पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाले हैं।

पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला निवेश, उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित करता है। बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार भी निरंतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है। पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा किइंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला निवेश, उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित करता है। बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार भी निरंतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है।