newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi : कन्याकुमारी में विपक्ष के इंडी गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी, कहा-इनके घोटालों की लिस्ट बहुत लंबी

PM Narendra Modi : पीएम बोले, मैं 1991 में एकता यात्रा लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर गया था, इस बार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को नकार दिया है। अब तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कन्याकुमारी में विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। अपने दक्षिण भारत के दौरे पर पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के इंडी गठबंधन के घोटालों की लिस्ट बहुत लंबी है। पीएम ने डीएमके को तमिलनाडु के भविष्य का दुश्मन करार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कन्याकुमारी से देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है ये लहर बहुत दूर तक जाने वाली है। मैं 1991 में एकता यात्रा लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर गया था, इस बार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को नकार दिया है। अब तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं। मैं तमिलनाडु की धरती पर बहुत बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा हूं। तमिलनाडु में भाजपा का प्रदर्शन इस बार डीएमके और कांग्रेस के इंडी गठबंधन का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा।

रैली के दौरान पीएम मोदी ने डीएमके और कांग्रेस पर तंजा करते हुए कहा कि इनके कार्यकर्ता केवल महिलाओं को धोखा देना और उनका अपमान करना जानते हैं। तमिलनाडु के लोग जानते हैं कि डीएमके के कार्यकर्ताओं ने राज्य की पूर्व सीएम जयललिता के साथ कैसा व्यवहार किया था। पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इंडी गठबंधन कभी भी तमिलनाडु को विकसित नहीं बना सकता। उन्होंने कहा कि इन लोगों का इतिहास घोटालों का है। इन लोगों की राजनीति का आधार लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आना है। एक तरफ भाजपा की कल्याणकारी योजनाएं होती हैं, तो दूसरी ओर इंडी गठबंधन के नाम पर लाखों करोड़ रुपए का 2G का स्कैम है और डीएमके उस लूट की सबसे बड़ी हिस्सेदार थी। हमारे नाम पर उड़ान स्कीम है, इंडी गठबंधन के नाम हेलीकॉप्टर स्कैम है, कोयला घोटाला है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब दिल्ली में संसद की नई इमारत बनी तो तमिल संस्कृति के प्रतीक, इस धरती के आशीर्वाद स्वरुप पवित्र सेंगोल को हमने नए भवन में स्थापित किया, लेकिन इन लोगों ने इसका भी बॉयकॉट किया, उन्हें सेंगोल की स्थापना पसंद नहीं आई। उन्होंने आगे कहा कि मैं अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले यहां आया था, मैंने यहां के प्राचीन तीर्थों के दर्शन किए थे, लेकिन डीएमके ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने तक पर रोक लगाने का प्रयास किया था। सुप्रीम कोर्ट को तमिलनाडु सरकार को कड़ी फटकार लगानी पड़ी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएमको को तमिलनाडु का दुश्मन बताया। पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके तमिलनाडु के भविष्य की ही दुश्मन नहीं है, डीएमके तमिलनाडु के अतीत की, उसकी विरासत की भी दुश्मन है। उन्होंने आगे कहा कि डीएमके और कांग्रेस तब भी चुप बैठी रही, जब जल्लीकट्टू पर पाबंदी लगी थी। ये लोग तमिल संस्कृति को नष्ट करना चाहते हैं। ये हमारी सरकार है, जिसने जल्लीकट्टू को पूरे उत्साह के साथ मनाए जाने का रास्ता साफ किया।