newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Rojgar Mela: धनतेरस के मौके पर PM मोदी का युवाओं को बड़ा गिफ्ट, रोजगार मेला किया लॉन्च, 75 हजार नियुक्ति पत्र सौंपे

PM Modi Rojgar Mela: पीएम मोदी ने आगे कहा कि, बीते 8 सालों में पहले भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए है। लेकिन इस बार हमने तय किया इक्ट्ठे नियुक्ति पत्र देने की परंपरा भी शुरू की जाए। ताकि डिपार्टमेंट में भी टाइम बॉन्ड करने की प्रक्रिया और निर्धारित लक्ष्य पार करने का एक सामूहिक स्वभाव बने। इसलिए भारत सरकार में इस तरह का रोजगार मेला शुरू किया गया। आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौपें जाएंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज धनतेरस के मौके पर युवाओं को बड़ा तोहफा दे दिया हैं। दिवाली से पहले देश के नौजवानों को बड़ा गिफ्ट दिया है। केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन के बाद पीएम मोदी देशभर में रोजगार मेले की शुरुआत कर दी है। पीएम मोदी शनिवार को 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए है। आपको बता दें कि रोजगार मेले के जरिए दिसंबर 2023 तक 10 लाख पद भरने का लक्ष्य रखा गया है और इन 10 लाख नौकरियों का ऐलान पीएम मोदी ने इसी साल जून में किया था।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम देश के नौजवानों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। बीते 8 सालों में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है उसमें आज एक और कड़ी जुड़ रही है। ये कड़ी रोजगार मेले की है। आज केंद्र सरकार आजादी के 75 वर्ष को ध्यान में रखते हुए 75000 युवाओं को एक कार्यक्रम के अंतर्गत नियुक्ति पत्र दे रही है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, बीते 8 सालों में पहले भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए है। लेकिन इस बार हमने तय किया इक्ट्ठे नियुक्ति पत्र देने की परंपरा भी शुरू की जाए। ताकि डिपार्टमेंट में भी टाइम बॉन्ड करने की प्रक्रिया और निर्धारित लक्ष्य पार करने का एक सामूहिक स्वभाव बने। इसलिए भारत सरकार में इस तरह का रोजगार मेला शुरू किया गया। आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौपें जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि, आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वे नंबर तक की छलांग लगाई है। ये इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि बीते 8 वर्षों में हमने देश की अर्थव्यवस्था की उन कमियों को दूर किया है, जो रुकावटें पैदा करती थीं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के तहत देश के युवाओं को उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग देने का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेन किया जा चुका है।

वहीं रोजगार मेले को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा था। 75 हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार की वादाखिलाफी और दिखावा बताया। हालांकि सरकार ने साफ किया है कि जो रोजगार को लेकर जो वादा किया गया था वो 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।