देश
Modi Mantra: छात्रों और युवाओं को पीएम मोदी का मंत्र, बोले- किताबें पढ़कर जुटाएं जानकारी, तप से जीवन बनाने की भी शिक्षा लें
मोदी ने ये सीख भी दी कि किसी से हमें कैजुअली नहीं मिलना चाहिए। अगर किसी से मिलें, तो हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम किससे मिले। व्यस्त रहने के दौरान भी हमें इसका ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं विश्वभारती यूनिवर्सिटी गया था, तो वक्त कम था, लेकिन मैं आपसे मिल रहा था।
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों और युवाओं को बड़ा मंत्र दिया है। मोदी ने ‘नो योर लीडर’ कार्यक्रम के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हुए छात्रों से लंबी बातचीत की। मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में छात्रों से बात की। उन्होंने इस दौरान कहा कि आप लोगों ने नेताजी के बारे में काफी जानकारी जुटाई होगी, लेकिन ये पढ़कर जुटाई या गूगल से जुटाई, ये मैं नहीं जानता। कुल मिलाकर उनका मंत्र यही था कि जानकारी जुटाने के लिए गूगल तो अपनी जगह है, लेकिन किताबों से पढ़ाई करना ज्यादा बेहतर रहता है।
मोदी ने ये सीख भी दी कि किसी से हमें कैजुअली नहीं मिलना चाहिए। अगर किसी से मिलें, तो हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम किससे मिले। व्यस्त रहने के दौरान भी हमें इसका ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं विश्वभारती यूनिवर्सिटी गया था, तो वक्त कम था, लेकिन मैं आपसे मिल रहा था। उन्होंने कहा कि मुलाकात ऐसी हो कि आप दोबारा मिलने पर पिछली मुलाकात की बात याद रख सकें। उन्होंने छात्रों से और भी तमाम विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने संसद के सेंट्रल हॉल के इतिहास के बारे में भी छात्रों की जानकारी के बारे में बात की।
Had a lively interaction with a group of youngsters from across the country who were a part of the ‘Know Your Leader’ programme. Here are highlights from this programme. pic.twitter.com/0MZRZ5L5lx
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2023
उन्होंने छात्रों को सुझाव दिया कि वो जहां भी जाएं, वहां के बारे में बारीकी से जानकारी लें और नोट बनाएं। ज्यादा पढ़िए और बायोग्राफी व ऑटोबायोग्राफी भी पढ़ें। जीवन कैसे तप करके बनता है, उसकी भी जानकारी जरूर लें। इस दौरान छात्रों ने अपने मन की बात भी पीएम मोदी कही। एक छात्रा ने बताया कि वो आए दिन सपने में मोदी से बात करती हैं। मोदी से एक छात्र ने कहा कि वो पहली बार विमान में बैठा। घरवाले इससे बहुत चिंतित थे। छात्रों से मोदी ने पूछा कि आपके साथी किन जगहों से आए, ये पता है क्या? इस पर एक छात्र ने ज्यादातर छात्रों के बारे में और वो किन जगह से आए हैं के बारे में बताया। इस पर मोदी ने काफी तारीफ भी की।